जौनपुर: जनपद में सबसे ज्यादा किसान गेहूं की फसल उगाते हैं. किसानों को कृषि विभाग की तरफ से सस्ते और अच्छे बीज उपलब्ध कराए जाते हैं. इस बार जनपद के कृषि विभाग में 95,000 कुंतल गेहूं के बीज का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष में बीजों की आपूर्ति आधी हुई है, जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जिले में लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं के बीजों की आधी आपूर्ति से किसान परेशान
जनपद में रबी की फसल के लिए कृषि विभाग के सरकारी गोदामों पर इन दिनों गेहूं, चना और मटर के बीज उपलब्ध हैं. वहीं इन बीजों में सबसे ज्यादा गेहूं की बीजों की डिमांड है. जनपद के किसानों के लिए कृषि विभाग की तरफ से गेहूं की दो किस्मों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं.
जिनका मूल्य 3300 रखा गया है तो वहीं आधारित बीज का मूल्य 3535 रुपया रखा गया है. इन बीजों पर सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी भी है, लेकिन जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक केवल आधे गेहूं के बीजों की आपूर्ति हुई है. जनपद में 95,000 कुंतल का लक्ष्य रखा गया है,जबकि अभी तक केवल 56,000 कुंतल गेहूं का बीज ही उपलब्ध हो पाया है.
जनपद में 95,000 क्विंटल गेहूं के बीज का लक्ष्य रखा गया है,जिसके सापेक्ष में अभी तक 56,000 क्विंटल बीज की आपूर्ति हुई है, वहीं इस बार दो किस्मों के बीज उपलब्ध हैं,जिनका मूल्य 3300 रुपये और आधारित बीज का मूल्य 3535 रुपये है.
-जयप्रकाश, कृषि उपनिदेशक
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: चीनी मिलों में पेराई सत्र का आगाज, किसानों के लिए की गई खास तैयारियां