जौनपुरः जौनपुर-भदोही मार्ग पर पुलिस वाहन चेकिंग में मशगूल थी, तभी लाल और नीली बत्ती लगी एक स्कॉर्पियो आती देख पुलिस कर्मी अलर्ट हो गए. स्थानीय पुलिस ने जब पूछताछ की तो पहले पुलिसिया रौब झाड़ने लगा. लेकिन, जैसे ही पुलिस ने दबाव बनाया वैसे ही वह टूट गया और उसने अपने बारे में सब कुछ बता दिया कि वह शैलेंद्र कुमार भारद्वाज है जो बक्सर बिहार का रहने वाला है. वह फर्जी दरोगा बनकर लोगों पर रौब गांठता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कब्जे से एक हैंडसेट मय चार्जर, 02 मोबाइल, 10 आधार कार्ड, 3 मोहर मय पैड, 2 एटीएम कार्ड, 1 कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी बरामद की है.
जौनपुर जिले के रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम 12 जनवरी को ग्राम पंचवल में जौनपुर-भदोही मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान भदोही की तरफ से लाल-नीली बत्ती लगी एक स्कार्पियो आती दिखाई पड़ी, जिसको रोक कर उसमें बैठे पुलिस वाले से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम शीतल टोला पो. आथर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार बताया. व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं दरोगा की वर्दी पहन कर लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी से निकलता हूं और जनता में धौस जमाता था.
गाड़ी और वर्दी का रौब दिखाते हुए ट्रकों से चेकिंग के बहाने वसूली करता था. पुलिस ने शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया है. रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शैलेंद्र कुमार भारद्वाज के पास से कुछ आपत्तिजनक मोहरें, आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.