ETV Bharat / state

जौनपुर: सांसद आदर्श गांव के प्राथमिक स्कूल में नहीं है बिजली, भाजपा सांसद ने लिया है गोद

कहा जाता है कि माननीयों के वादें शाम तलक के होते हैं. और इस कथन को सही साबित किया है जौनपुर के मछलीशहर से भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद ने. वोट लेने को तो नेताजी ने बड़े-बड़े वायदे किए और सांसद आर्दश ग्राम योजना के तहत गांव को गोद भी लिया, लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय ने ग्रामवासियों की सुध लेने तक की नहीं सोची.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 5:58 AM IST

सांसद आदर्श ग्राम योजना

जौनपुर : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र के दो गावों को गोद लिया था. इसी क्रम में जौनपुर के मछलीशहर के भाजपा सांसद ने भी आरा गांव को गोद लिया था. गांव को गोद लेने के बाद सांसद ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. आरा गांव को जब सांसद ने गोद लिया था तो उस वक्त गांव के चौमुखी विकास का वादा किया गया था.लेकिन सांसद वादा करके गांव को भूल गए. गांव में न तो अच्छी सड़क है औरन ही गांव के प्राथमिक स्कूल में आज तक बिजली पहुंची. बच्चे बिना बिजली के गर्मी में पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि स्कूल के हर कमरे में पंखे और लाइटें लगी हुई हैं, बिना बिजली के यह पंखे बेजान पड़े हैं. गर्मी के इस मौसम में बच्चे भी सांसद को कोसते हैं, क्योंकि सांसद आदर्श गांव होते हुए भी स्कूल में बिजली नहीं है.

जौनपुर: सांसद आदर्श गांव के प्राथमिक स्कूल में नहीं है बिजली,

गांव के प्राथमिक स्कूल में बेजान पड़े पंखे और पंखोंके नीचे बैठकर गर्मी में पढ़ाई करने वाले बच्चे बिजली का टोह देखते रहते हैं. अब ऐसे में जब बच्चों को गर्मी सताती है तो सांसद जी याद आते हैं.

आरा प्राथमिक स्कूल की छात्रा पूनम ने बताया कि उनके गांव को सांसद रामचरित्र निषाद ने गोद लिया हुआ है. लेकिन गांव को गोद लेने के बाद भी उनके स्कूल में बिजली नहीं है. बिना बिजली पढ़ने में उन्हें बेहद परेशानी होती है.

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश पाठक ने बताया गांव को बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद ने गोद लिया है, लेकिन गोद लेने के बाद उनके स्कूल में बिजली नहीं पहुंची. बच्चों को गर्मी लगती है तो उन्हें पेड़ के नीचे बैठाना पड़ता है.

जौनपुर : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र के दो गावों को गोद लिया था. इसी क्रम में जौनपुर के मछलीशहर के भाजपा सांसद ने भी आरा गांव को गोद लिया था. गांव को गोद लेने के बाद सांसद ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. आरा गांव को जब सांसद ने गोद लिया था तो उस वक्त गांव के चौमुखी विकास का वादा किया गया था.लेकिन सांसद वादा करके गांव को भूल गए. गांव में न तो अच्छी सड़क है औरन ही गांव के प्राथमिक स्कूल में आज तक बिजली पहुंची. बच्चे बिना बिजली के गर्मी में पढ़ने को मजबूर हैं, जबकि स्कूल के हर कमरे में पंखे और लाइटें लगी हुई हैं, बिना बिजली के यह पंखे बेजान पड़े हैं. गर्मी के इस मौसम में बच्चे भी सांसद को कोसते हैं, क्योंकि सांसद आदर्श गांव होते हुए भी स्कूल में बिजली नहीं है.

जौनपुर: सांसद आदर्श गांव के प्राथमिक स्कूल में नहीं है बिजली,

गांव के प्राथमिक स्कूल में बेजान पड़े पंखे और पंखोंके नीचे बैठकर गर्मी में पढ़ाई करने वाले बच्चे बिजली का टोह देखते रहते हैं. अब ऐसे में जब बच्चों को गर्मी सताती है तो सांसद जी याद आते हैं.

आरा प्राथमिक स्कूल की छात्रा पूनम ने बताया कि उनके गांव को सांसद रामचरित्र निषाद ने गोद लिया हुआ है. लेकिन गांव को गोद लेने के बाद भी उनके स्कूल में बिजली नहीं है. बिना बिजली पढ़ने में उन्हें बेहद परेशानी होती है.

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश पाठक ने बताया गांव को बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद ने गोद लिया है, लेकिन गोद लेने के बाद उनके स्कूल में बिजली नहीं पहुंची. बच्चों को गर्मी लगती है तो उन्हें पेड़ के नीचे बैठाना पड़ता है.

Intro:जौनपुर।।सांसद आदर्स ग्राम योजना के तहत सभी सांसदो ने अपने क्षेत्र के दो गावो को गोद लिया था ।जौनपुर के मछलीशहर के बीजेपी सांसद ने भी आरा गांव को गोद लिया था। गांव को गोद लेने के बाद सांसद ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए । आरा गांव को जब सांसद ने गोद लिया था तो उस वक्त गांव के चौमुखी विकास का वादा किया था लेकिन वादा करके गांव को ही भूल गए । गांव में न तो आज अच्छी सड़क है। वही गांव के प्राथमिक स्कूल में आज तक बिजली नहीं पहुंची । बच्चे बिना बिजली के गर्मी में पढ़ने को मजबूर है जबकि स्कूल के हर कमरे में पंखे और लाइट लगी हुई है। बिना बिजली के यह पंखे की बेजान है। गर्मी के इस मौसम में बच्चे सांसद को हो कोसते हैं क्योंकि सांसद आदर्श गांव होते हुए भी स्कूल में बिजली नहीं है।


Body:वीओ-बीजेपी के मछलीशहर के सांसद राम चरित्र निषाद ने सांसद आदर्श गांव योजना के तहत आरा गांव को गोद लिया था। सांसद जी को लेने के बाद गांव विकास के बड़े बड़े वादे करके भूल गए । आज गांव में उनके लापता होने चर्चा है । वहीं गांव के प्राथमिक स्कूल मैं आज तक बिजली नहीं पहुंची है। गांव के प्राथमिक के हर कमरे में बिजली की फिटिंग और पंखे लगे हुए हैं। लेकिन बिना बिजली के पंखे भी दिन रात बेजान रहते हैं। गर्मी के दिनों में बच्चों को गर्मी सताती है तो सांसद ही याद आते हैं ।सांसद के गोद लिए गांव में अगर स्कूल में ही बिजली नहीं पहुंची है तो विकास को समझा जा सकता है।


Conclusion:आरा प्राथमिक स्कूल की छात्रा पूनम ने बताया कि उनके गांव को सांसद रामचरित्र निषाद ने गोद लिया हुआ है लेकिन गांव को गोद लेने के बाद भी उनके स्कूल में बिजली नहीं है ।बिना बिजली के उन्हें गर्मी लगती है।

बाइट-पूनम -छात्रा

स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश पाठक ने बताया गांव को बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद ने गॉड लिया है लेकिन गोद लेने के बाद उनके स्कूल में बिजली नहीं पहुंची। बच्चों को गर्मी लगती है तो उन्हें पेड़ के नीचे बैठाना पड़ता है।

बाइट-सुरेश पाठक-प्रधानाचार्य

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के उप महाप्रबंधक इंजीनियर ए के मिश्रा ने बताया की स्कूल में बिजली क्यों नहीं पहुंची है, यह जांच का विषय है। इसकी जांच करा ली जाएगी।


बाइट- इंजीनियर ए के मिश्रा -उप महाप्रबंधक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम


पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.