जौनपुर: जनपद में खेत के किनारों पर जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया.
थाना पुलिस के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बुढनेपुर निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व कैलाश नाथ सिंह (55) शनिवार की शाम शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. तभी जोखापुर गांव में स्थित रामदुलार पाल के खेत में फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए गए विद्युत तार(करंट वाले तार) के चपेट में आ गए. जब काफी देर तक विनोद कुमार अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो विनोद कुमार रामदुलार पाल के मटर के खेत में मृत अवस्था में पड़े मिले. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढे़ं:जौनपुर में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला, ग्रामीणों में दहशत
यह भी पढे़ं:सिगरेट उधार नहीं देने पर सिरफिरे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला