ETV Bharat / state

शादी समारोह में दुल्हन के चाचा को मारी गोली, आरोपी फरार - bride uncle shot at wedding ceremony

बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचंदपुर गांव में रविवार की रात शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर दुल्हन के चाचा को घायल कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी सपंन्न हुई. लड़की पक्ष की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
दुल्हन के चाचा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:07 PM IST

जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचंदपुर गांव में रविवार की रात शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर दुल्हन के चाचा को घायल कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी सपंन्न हुई. लड़की पक्ष की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.

गोरतलब है कि, जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचंद गांव निवासी अवधेश कुमार सरोज (40) के घर उनकी भतीजी की बारात आई थी. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान करीब साढ़े दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अवधेश को लक्ष्य कर गोली चला दी. अवधेश को गोली दाहिने कंधे को से निकल चली गई. घटना से विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ेंः डबल डोज टीकाकरण कराने वालों की संख्या 34 करोड़ पार, बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक

परिजन घायल अवधेश को जिला अस्पताल ले गए. अवधेश की मानें तो उसकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है, इसीलिए गोली मारी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर रात्रि में पहुंची पुलिस की सुरक्षा में शादी सम्पन्न हुई. सोमवार सुबह विदाई के पश्चात पुलिस कर्मी वापस आए.

इस मामले में प्रभारी एसओ महेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. शिकायतकर्ता दिनेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस घटना के सम्बंध में सीओ सदर संत कुमार उपाध्याय (CO Sadar Sant Kumar Upadhyay) ने बताया कि 3 जुलाई की रात में जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचन्द में एक बारात आई थी. द्वारपूजा के समय वर पक्ष के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में वधु पक्ष के अवधेश कुमार के कंधे को चीरती हई गोली पार हो गई, जिसको तुरंत जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि अभी वह खतरे से बाहर है. वहीं, बारात में लगे कैमरे/वीडीओ की जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचंदपुर गांव में रविवार की रात शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर दुल्हन के चाचा को घायल कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शादी सपंन्न हुई. लड़की पक्ष की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.

गोरतलब है कि, जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचंद गांव निवासी अवधेश कुमार सरोज (40) के घर उनकी भतीजी की बारात आई थी. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान करीब साढ़े दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अवधेश को लक्ष्य कर गोली चला दी. अवधेश को गोली दाहिने कंधे को से निकल चली गई. घटना से विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ेंः डबल डोज टीकाकरण कराने वालों की संख्या 34 करोड़ पार, बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक

परिजन घायल अवधेश को जिला अस्पताल ले गए. अवधेश की मानें तो उसकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है, इसीलिए गोली मारी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर रात्रि में पहुंची पुलिस की सुरक्षा में शादी सम्पन्न हुई. सोमवार सुबह विदाई के पश्चात पुलिस कर्मी वापस आए.

इस मामले में प्रभारी एसओ महेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. शिकायतकर्ता दिनेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस घटना के सम्बंध में सीओ सदर संत कुमार उपाध्याय (CO Sadar Sant Kumar Upadhyay) ने बताया कि 3 जुलाई की रात में जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के सरायरैचन्द में एक बारात आई थी. द्वारपूजा के समय वर पक्ष के युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में वधु पक्ष के अवधेश कुमार के कंधे को चीरती हई गोली पार हो गई, जिसको तुरंत जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि अभी वह खतरे से बाहर है. वहीं, बारात में लगे कैमरे/वीडीओ की जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.