जौनपुर: सोमवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे का आगमन हुआ. उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कौशल विकास के कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यमंत्री अपने निर्धारित समय से 4 घंटे की देरी से पहुंचे. डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के इंतजार में विश्वविद्यालय के कर्मी एवं छात्र उमस भरी गर्मी से परेशान रहे.
- देश में कौशल विकास के 3 नए आईएस केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
- कौशल विकास के क्षेत्र में यह केंद्र आईआईएम की तरह के होंगे.
- इन केंद्रों पर उच्च योग्यता वाले युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा.
- ये युवा देश और दुनिया की आर्थिक आधुनिक चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.
- इन केंद्रों से युवाओं को बड़ी कंपनियों में अच्छे अवसर मिलेंगे.
- इस साल 1 आईएस केंद्र की मुबई में शुरुआत होने जा रही है.
- जल्द ही दूसरा आईएस केंद्र अहमदाबाद में शुरु किया जाएगा.
- भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने की पक्षधर है.
- कानून के रास्ते पर चलकर ही राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नौकरी छोड़ किसान बना मिसाल, टमाटर, मिर्च स्ट्राबेरी बेच कमाते हैं 12 लाख