ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद से खुली पोल तो रद्द किया कार्यक्रम - आयोजक जगदीश यादव

मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने का मामला जौनपुर से सामने आया है. पाली गांव के रहने वाले जगदीश यादव व स्थानीय लोगों के सहयोग से 22 अक्टूबर को नेताजी की तेरहवीं व ब्रह्मभोज भंडारे का आयोजन होना था, लेकिन रसीद वायरल होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया.

मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 11:56 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है. पाली गांव के रहने वाले जगदीश यादव व स्थानीय लोगों के सहयोग से 22 अक्टूबर को नेताजी की तेरहवीं व ब्रह्मभोज भंडारे का आयोजन होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर चंदे की रसीद वायरल होने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि आयोजकों ने कई स्थानों पर इसके लिए बकायदा पोस्टर-बैनर भी लगवा दिए थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है.

मुलायम सिंह यादव की तेरहवी को लेकर सोशल मीडिया पर एक चंदे की रसीद तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर सपा के खेमे में लखनऊ से लेकर जौनपुर तक हड़कंप मचा हुआ है. सत्ता के गलियारों में जब चंदे की रसीद की फोटो वायरल होने लगी तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसका संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में इस कार्यक्रम को निरस्त कराया.

कार्यक्रम पर आयोजक जगदीश यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से डीह बाबा के मंदिर पर हर साल भंडारा होता था और इस साल नेताजी की तेरहवीं पर यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीण करना चाहते थे. वायरल चंदे की रसीद पर जगदीश यादव ने कहा कि चंदे की रसीद में आयोजक हम नहीं हैं समस्त ग्रामवासी हैं. चंदे की रसीद समस्त ग्राम वासियों के नाम से काटा जा रहा था और जो 5 हजार का चंदा काटा गया है. जिसकी रसीद वायरल हो रही है. वह हमारे मित्र व रिश्तेदार हैं. फिलहाल जगदीश यादव ने स्वयं माना की नेताओं के दबाव के बाद उन्होंने तेहरवीं का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है.

ये है मामला
मड़ियाहूं तहसील के पाली ग्राम पंचायत के बिजौरा गांव में 22 अक्टूबर को भंडारा रखा गया था. आयोजकों की ओर से डीह बाबा मंदिर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए चंदे की रसीद छपवाई गई थी. इस दौरान कुछ लोगों से चंदा भी वसूला गया था. जमालपुर निवासी अध्यापक सुरेन्द्र यादव के नाम पर काटी गई 5 हजार रुपये की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रसीद पर आयोजक सदस्य जगदीश यादव के हस्ताक्षर भी थे.

क्या बोले आयोजक जगदीश यादव ?
आयोजक जगदीश यादव ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया और कहा कि सपा के नेताओं द्वारा कैमरे पर बोलने से मना किया गया है. वहीं तेरहवीं के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. पड़ोस की एक महिला की तबीयत खराब होने के कारण भी इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं- संगम तट पर अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की अस्थियां कीं विसर्जित

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है. पाली गांव के रहने वाले जगदीश यादव व स्थानीय लोगों के सहयोग से 22 अक्टूबर को नेताजी की तेरहवीं व ब्रह्मभोज भंडारे का आयोजन होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर चंदे की रसीद वायरल होने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि आयोजकों ने कई स्थानों पर इसके लिए बकायदा पोस्टर-बैनर भी लगवा दिए थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है.

मुलायम सिंह यादव की तेरहवी को लेकर सोशल मीडिया पर एक चंदे की रसीद तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर सपा के खेमे में लखनऊ से लेकर जौनपुर तक हड़कंप मचा हुआ है. सत्ता के गलियारों में जब चंदे की रसीद की फोटो वायरल होने लगी तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसका संज्ञान लेते हुए आनन-फानन में इस कार्यक्रम को निरस्त कराया.

कार्यक्रम पर आयोजक जगदीश यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से डीह बाबा के मंदिर पर हर साल भंडारा होता था और इस साल नेताजी की तेरहवीं पर यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीण करना चाहते थे. वायरल चंदे की रसीद पर जगदीश यादव ने कहा कि चंदे की रसीद में आयोजक हम नहीं हैं समस्त ग्रामवासी हैं. चंदे की रसीद समस्त ग्राम वासियों के नाम से काटा जा रहा था और जो 5 हजार का चंदा काटा गया है. जिसकी रसीद वायरल हो रही है. वह हमारे मित्र व रिश्तेदार हैं. फिलहाल जगदीश यादव ने स्वयं माना की नेताओं के दबाव के बाद उन्होंने तेहरवीं का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है.

ये है मामला
मड़ियाहूं तहसील के पाली ग्राम पंचायत के बिजौरा गांव में 22 अक्टूबर को भंडारा रखा गया था. आयोजकों की ओर से डीह बाबा मंदिर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए चंदे की रसीद छपवाई गई थी. इस दौरान कुछ लोगों से चंदा भी वसूला गया था. जमालपुर निवासी अध्यापक सुरेन्द्र यादव के नाम पर काटी गई 5 हजार रुपये की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रसीद पर आयोजक सदस्य जगदीश यादव के हस्ताक्षर भी थे.

क्या बोले आयोजक जगदीश यादव ?
आयोजक जगदीश यादव ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया और कहा कि सपा के नेताओं द्वारा कैमरे पर बोलने से मना किया गया है. वहीं तेरहवीं के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. पड़ोस की एक महिला की तबीयत खराब होने के कारण भी इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं- संगम तट पर अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की अस्थियां कीं विसर्जित

Last Updated : Oct 21, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.