ETV Bharat / state

जौनपुर में डीएम ने प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, मिड-डे-मील का लिया जायजा

जौनपुर में जिलाधिाकरी मनीष कुमार वर्मा दो प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील खाने की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही ड्रेस न पहनने पर नाराजगी जताई.

etv bharat
प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:24 PM IST

जौनपुरः जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज एवं अभिनव प्राइमरी विद्यालय मीरगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पहले बच्चों को साफ-सफाई के गुण सिखाए. इसके बाद डीएम ने छात्रों के साथ पाठशाला चलाई. स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर सवाल को मिटाकर बच्चों से उसका जवाब जाना. साथ ही डीएम ने छात्रों के लिए बनाए गए एमडीएम भोजन के स्वाद को भी चखा.

डीएम ने मानक के अनुरुप छात्रों को ड्रेस न पहनने पर जताई नाराजगी

डीएम ने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज में कुल 158 बच्चे नामांकित हैं. कुछ बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए थे. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि जो पैसे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजे गए हैं उसके द्वारा बच्चों को अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म खरीद कर ही विद्यालय भेजें.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

डीएम ने मिड-डे-मील में बने खाने को खाकर की गुणवत्ता की जांच की

अभिनव प्राइमरी स्कूल मीरगंज के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में कुल 393 बच्चे नामांकित हैं. उन्होंने कक्षा 3 के अंश चौरसिया एवं अनुज से गणित के सवाल हल करवाए. साथ ही उन्होंने मिड डे मील में दी जा रही खाने की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह को निर्देशित किया कि बच्चों को नाखून काटना, हाथ धोने का तरीका सहित अन्य मूल-भूत आदतें सिखाई जाएं, ताकि वह अभी से अपने जीवन में उतार सकें.

पढ़ेंः रामपुर चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने नए क्लास का प्रस्ताव देने के भी निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जन सहयोग एवं पुरातन छात्रों के द्वारा स्कूलों का कायाकल्प कराया जाए. इस अवसर पर डीसी निर्माण रजा हसन, मिड-डे-मील के इंचार्ज अरुण मौर्य, सहायक अध्यापिका नीति सिंह, शिक्षा मित्र कमलेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुरः जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज एवं अभिनव प्राइमरी विद्यालय मीरगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पहले बच्चों को साफ-सफाई के गुण सिखाए. इसके बाद डीएम ने छात्रों के साथ पाठशाला चलाई. स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर सवाल को मिटाकर बच्चों से उसका जवाब जाना. साथ ही डीएम ने छात्रों के लिए बनाए गए एमडीएम भोजन के स्वाद को भी चखा.

डीएम ने मानक के अनुरुप छात्रों को ड्रेस न पहनने पर जताई नाराजगी

डीएम ने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज में कुल 158 बच्चे नामांकित हैं. कुछ बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए थे. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जाए कि जो पैसे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजे गए हैं उसके द्वारा बच्चों को अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म खरीद कर ही विद्यालय भेजें.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

डीएम ने मिड-डे-मील में बने खाने को खाकर की गुणवत्ता की जांच की

अभिनव प्राइमरी स्कूल मीरगंज के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में कुल 393 बच्चे नामांकित हैं. उन्होंने कक्षा 3 के अंश चौरसिया एवं अनुज से गणित के सवाल हल करवाए. साथ ही उन्होंने मिड डे मील में दी जा रही खाने की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह को निर्देशित किया कि बच्चों को नाखून काटना, हाथ धोने का तरीका सहित अन्य मूल-भूत आदतें सिखाई जाएं, ताकि वह अभी से अपने जीवन में उतार सकें.

पढ़ेंः रामपुर चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने नए क्लास का प्रस्ताव देने के भी निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जन सहयोग एवं पुरातन छात्रों के द्वारा स्कूलों का कायाकल्प कराया जाए. इस अवसर पर डीसी निर्माण रजा हसन, मिड-डे-मील के इंचार्ज अरुण मौर्य, सहायक अध्यापिका नीति सिंह, शिक्षा मित्र कमलेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.