जौनपुर:जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा ने जिला पीस कमेटी के साथ गुरुवार को बैठक की. जिला कलेक्टर परिसर में हुई इस बैठक में होली के संबंध में चर्चा की गई. डीएम ने त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द कायम रखने की बात कही. इसके अलावा होली में हानिकारक रंगों के प्रयोग को रोकने पर खास जोर दिया. साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस को सूचना देने की अपील भी की.
होली में अब एक सप्ताह का समय बचा है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुट गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को डीएम कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई. जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. पीस कमेटी से जुड़े हुए जिले के व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक में होली के दौरान प्रयोग होने वाले रंगों पर चर्चा की गई. जिलाधिकारी बंगारी ने कहा, 'होली में प्रयोग किए जाने वाले रंग बहुत हानिकारक होते हैं, जिसके चलते त्वचा एवं बालों से संबंधित दिक्कतें आती हैं. व्यापारियों को इस किस्म के रंगों की बिक्री पर लगाम लगाने की जरूरत है.'
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों से पीस कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया था. होली के त्योहार के मद्देनजर बिजली, पानी, सुरक्षा एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पर चर्चा की गई.खासतौर पर होली के दौरान नकली रंग का इस्तेमाल न हो इसकी ताकीद की गई.