जौनपुरः चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिले में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिए हैं. इसके तहत जनपद के जिला चिकित्सालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पताल में एक पैथोलॉजिस्ट एवं टेक्नीशियन नियुक्त कर दिए गए हैं. अगर किसी भी मरीज में कोई कोरोना वायरस की लक्षण मिलते हैं, तो उसका स्वाप कल्चर करके एआईबी पुणे जांच के लिए भेजने का कार्य किया जाएगा.
एनएचआरएम टीम के सदस्य डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस का केस भारत में अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन सरकार ने उसके लिये इंतजाम किए हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार ने थर्मल स्कैनर लगाया है. अगर चाइना से कोई ट्रेवल करके आ रहा है, तो उसको कहा गया है वो अपने घरों में 28 दिन के लिए आइसोलेटेड रहे. इसका अभी तक न तो कोई ट्रीटमेंट है और न ही वैक्सीन है.
जिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. एके शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक 10 बेड का आइसोलेटेड वार्ड तैयार करा दिया गया है. कोई मरीज संदिग्ध मिला तो, उसको प्रोटेक्टिव मास्क पहनाया जाएगा, साथ ही हॉस्पिटल का स्टाफ भी पहनेगा. उसका स्वाप कल्चर करके एनआईबी पुणे भेजा जायेगा. एक पैथोलॉजिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है.