जौनपुर: प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद अधिकारी खुद को सत्ता का भक्त साबित करने के लिए अपने कार्यालयों का रंग भगवा करने लगे हैं. जिले में कई स्कूलों की दीवारों का रंग भगवा होने लगा है. भगवाकरण के इस दौर में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी एक कदम आगे हैं क्योंकि उन्होंने अपने पूरे कार्यालय की दीवारों को ही भगवा रंग में रंग डाला है. बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का रंग ही नहीं बदला बल्कि पूरे कार्यालय के पर्दे भी भगवा रंग के लगाये गए हैं.
- प्रदेश में सरकार बदलने के बाद सरकारी कार्यालयों, सरकारी बिल्डिंगों और ऐतिहासिक धरोहरों की दीवारों का रंग बदलने लगा है.
- जैसे-जैसे वक्त बीता प्रदेश के चारों ओर भगवा रंग चढ़ने लगा.
- अब तो शिक्षा के मंदिर भी भगवा रंग से नहीं बच सके हैं.
- पहले परिषदीय स्कूलों में दीवारों का रंग भगवा हुआ तो अब जिले के बीएसए ने तो अपने पूरे कार्यालय का ही भगवाकरण कर डाला है.
- उन्होंने अपने पूरे कार्यालय का रंग ही नहीं बदला बल्कि कार्यालय के सभी पर्दे भी भगवा रंग में लगा डाले हैं.