जौनपुर. बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची डायल 112 की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोला दिया. इस हमले में एक सिपाही के घायल होने की खबर है. अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
रविवार सुबह डायल 112 को सूचना मिली कि जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित देवरिया गांव में दलित बस्ती में 2 पक्षों में जमीनी विवाद है. इसकी सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची. दलित बस्ती की कुछ महिलाएं पुलिस पर हमला कर दी. इसमें डायल 112 का एक सिपाही के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.
मौके पर बदलापुर थाने के इंस्पेक्टर भूषण वर्मा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह मामले को शांत कराया. इस मामले में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 6 महिलाएं और 2 पुरुषों को थाने ले जाया गया. आवेदिका राधा और पीआरवी के पुलिसकर्मी राजेश यादव की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया.
इसे भी पढ़ेंः डीजे की आवाज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पत्थरबाजी की वीडियो वायरल
गौरतलब है कि जियालाल रतनलाल और जियावन के बीच जमीनी विवाद वर्षों से चला आ रहा है. इसी रंजिश में एक बार फिर सुबह दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख एक पक्ष ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस अभी दोनों पक्षों से बात कर मामले को समझ ही रही थी कि एक पक्ष से कई लोगों जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े. इस दौरान राजेश कुमार के सिर में चोट लग गयी. थाना बदलापुर और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची.
इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 6 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर सीओ बदलापुर अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में 6 महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप