जौनपुर: आज से शिव के पावन श्रावण मास की शुरूआत हो गई है. जिसके चलते प्राचीन त्रिलोचन महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर में दूर-दूर से आकर भक्तों ने महादेव के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की.
क्या है मंदिर का इतिहास
- प्राचीन त्रिलोचन महादेव मंदिर का वर्णन स्कंद पुराण में मिलता है.
- प्राचीन मंदिर होने के कारण यहां सावन मास में आस्था का सैलाब उमड़ता है.
- सावन की शुरुआत होते ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
- पूरे सावन महीने तक भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहेगा.
आज सावन के प्रथम दिन उन्होंने भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया है. हमने जब से होश संभाला है तब से सावन के पहले दिन बाबा के दर्शन करते रहे हैं.
त्रिभवन यादव, श्रद्धालु
प्राचीन मंदिर होने के कारण यहां कई जिलों से भक्त दर्शन के लिए आते हैं . भोलेनाथ के दर्शन कर उनकी पूजा करते हैं. भगवान भोलेनाथ भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.
ओमप्रकाश गिरी, पुजारी