ETV Bharat / state

जौनपुर: करवा चौथ पर बाजार में बढ़ी चांदी के करवों की मांग

गुरुवार को करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखने वाले इस त्योहार का सुहागिने साल भर इंतजार करती हैं. इस बार जौनपुर में करवा चौथ में मिट्टी के अलावा, चांदी के करवों की खूब मांग है. सर्राफा की दुकानों पर ओम, स्वास्तिक की खुदाई वाले डिजाइनर करवों को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.

करवा चौथ पर बाजार में बढ़ी चांदी के करवों की मांग.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:55 AM IST

जौनपुर: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने करवा चौथ व्रत का साल भार इंतजार करती हैं. इस बार गुरुवार के दिन यह त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा. आमतौर पर करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए मिट्टी के करवों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस बार समय के साथ कुछ बदलाव भी आया है. बाजार में तांबा, पीतल के अलावा चांदी के करवों की मांग खूब होने लगी है.

करवा चौथ पर बाजार में बढ़ी चांदी के करवों की मांग.

करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने यह व्रत रखती हैं. वहीं इस बार करवा चौथ में मिट्टी के अलावा, चांदी के करवों की खूब मांग है. जहां बाजार में मिट्टी के रंग-बिरंगे करवे दुकानों पर सजे हैं. वहीं सराफा की दुकानों पर चांदी के करवा की खूब मांग है, जिसके चलते सर्राफा की दुकानों पर ओम, स्वास्तिक की खुदाई वाले डिजाइनर करवों को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.


चांदी के करवे की खूब मांग
सर्राफा व्यवसायी विवेक सेठ ने बताया कि चांदी के करवे की खूब मांग है. चांदी के करवे कम वजन से लेकर भारी वजन तक उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 3 हजार रुपये से शुरू होती है. सर्राफा दुकान में चांदी का करवा खरीदने आई सौम्या ने बताया कि उन्होंने श्रृंगार के लिए चांदी की बिछिया और व्रत के लिए चांदी का करवा खरीदा है. इस बार वह चांदी के करवे से चंद्रमा को अर्ध्य देंगी.


3 हजार से 20 हजार तक कीमत
बाजार में इन करवों की कीमत भी अलग-अलग है. जौनपुर में महिलाएं इस बार मिट्टी के करवों के साथ-साथ चांदी के करवा से चंद्रमा को अर्घ्य देंगी. सर्राफा की दुकानों पर इन चांदी के करवों के दाम 3000 से लेकर 20000 तक है. करवा चौथ के मौके पर बाजार में खासी रौनक भी देखने को मिल रही है.

जौनपुर: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने करवा चौथ व्रत का साल भार इंतजार करती हैं. इस बार गुरुवार के दिन यह त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा. आमतौर पर करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए मिट्टी के करवों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस बार समय के साथ कुछ बदलाव भी आया है. बाजार में तांबा, पीतल के अलावा चांदी के करवों की मांग खूब होने लगी है.

करवा चौथ पर बाजार में बढ़ी चांदी के करवों की मांग.

करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने यह व्रत रखती हैं. वहीं इस बार करवा चौथ में मिट्टी के अलावा, चांदी के करवों की खूब मांग है. जहां बाजार में मिट्टी के रंग-बिरंगे करवे दुकानों पर सजे हैं. वहीं सराफा की दुकानों पर चांदी के करवा की खूब मांग है, जिसके चलते सर्राफा की दुकानों पर ओम, स्वास्तिक की खुदाई वाले डिजाइनर करवों को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.


चांदी के करवे की खूब मांग
सर्राफा व्यवसायी विवेक सेठ ने बताया कि चांदी के करवे की खूब मांग है. चांदी के करवे कम वजन से लेकर भारी वजन तक उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 3 हजार रुपये से शुरू होती है. सर्राफा दुकान में चांदी का करवा खरीदने आई सौम्या ने बताया कि उन्होंने श्रृंगार के लिए चांदी की बिछिया और व्रत के लिए चांदी का करवा खरीदा है. इस बार वह चांदी के करवे से चंद्रमा को अर्ध्य देंगी.


3 हजार से 20 हजार तक कीमत
बाजार में इन करवों की कीमत भी अलग-अलग है. जौनपुर में महिलाएं इस बार मिट्टी के करवों के साथ-साथ चांदी के करवा से चंद्रमा को अर्घ्य देंगी. सर्राफा की दुकानों पर इन चांदी के करवों के दाम 3000 से लेकर 20000 तक है. करवा चौथ के मौके पर बाजार में खासी रौनक भी देखने को मिल रही है.

Intro:जौनपुर।। पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनो को करवा चौथ व्रत का 1 सालों से इंतजार करती हैं । इस बार गुरुवार के दिन यह त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा। आमतौर पर करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए मिट्टी के करवो का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस बार समय के साथ कुछ बदलाव भी आया है। बाजार में तांबा , पीतल के अलावा चांदी के करवो की मांग खूब होने लगी है। सर्राफा बाजार में चांदी के करवे की मांग इस बार काफी बढ़ गई है। वही इन करवो की कीमत भी अलग -अलग है। जौनपुर में महिलाएं इस बार मिट्टी के करवो के साथ साथ चाँदी के करवा से चंद्रमा को अर्ध देंगी । सर्राफा की दुकानों पर इन चांदी के करवो के दाम ₹3000 से लेकर ₹20000 तक है। वही करवा चौथ की मौके पर बाजार में खासी रौनक भी देखने को मिल रही है।


Body:वीओ।। करवा चौथ का त्यौहार सुहागिनों के लिए विषेश का होता है । पति की लंबी उम्र के लिए सुहागीने यह व्रत रखती हैं । वहीं इस बार करवा चौथ में मिट्टी के अलावा ,चाँदी के करवो की खूब मांग है। जहां बाजार में मिट्टी के रंग बिरंगे करवे दुकानों पर सजे हैं। वही सराफा की दुकानों पर चांदी के करवा की खूब मांग है जिसके चलते सर्राफा की दुकानों पर ओम, स्वास्तिक की खुदाई वाले डिजाइनर करवो को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। इन करवो के दाम भी काफी ज्यादा है फिर भी समय के साथ इन कर्मों को पसंद किया जा रहा है।

सर्राफा व्यवसाई विवेक सेठ ने बताया की चांदी के करवे की खूब मांग है। वहीं उन्होंने चांदी के करवे कम वजन से लेकर भारी वजन तक उपलब्ध हैं जिनका नाम ₹3000 से शुरू होता है।


Conclusion:सराफा दुकान में चांदी का करवा खरीदने आई सौम्या ने बताया कि उन्होंने श्रृंगार के लिए चांदी की बिछिया और व्रत के लिए चांदी का करवा खरीदा है। इस बार वह चांदी के करवे से चंद्रमा को अर्ध्य देंगी।

बाइट-सौम्या-सुहागिन


बाइट-विवेक सेठ- सर्राफा व्यवसाई


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.