जौनपुर: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने करवा चौथ व्रत का साल भार इंतजार करती हैं. इस बार गुरुवार के दिन यह त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा. आमतौर पर करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए मिट्टी के करवों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस बार समय के साथ कुछ बदलाव भी आया है. बाजार में तांबा, पीतल के अलावा चांदी के करवों की मांग खूब होने लगी है.
करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए विशेष महत्व रखता है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिने यह व्रत रखती हैं. वहीं इस बार करवा चौथ में मिट्टी के अलावा, चांदी के करवों की खूब मांग है. जहां बाजार में मिट्टी के रंग-बिरंगे करवे दुकानों पर सजे हैं. वहीं सराफा की दुकानों पर चांदी के करवा की खूब मांग है, जिसके चलते सर्राफा की दुकानों पर ओम, स्वास्तिक की खुदाई वाले डिजाइनर करवों को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं.
चांदी के करवे की खूब मांग
सर्राफा व्यवसायी विवेक सेठ ने बताया कि चांदी के करवे की खूब मांग है. चांदी के करवे कम वजन से लेकर भारी वजन तक उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 3 हजार रुपये से शुरू होती है. सर्राफा दुकान में चांदी का करवा खरीदने आई सौम्या ने बताया कि उन्होंने श्रृंगार के लिए चांदी की बिछिया और व्रत के लिए चांदी का करवा खरीदा है. इस बार वह चांदी के करवे से चंद्रमा को अर्ध्य देंगी.
3 हजार से 20 हजार तक कीमत
बाजार में इन करवों की कीमत भी अलग-अलग है. जौनपुर में महिलाएं इस बार मिट्टी के करवों के साथ-साथ चांदी के करवा से चंद्रमा को अर्घ्य देंगी. सर्राफा की दुकानों पर इन चांदी के करवों के दाम 3000 से लेकर 20000 तक है. करवा चौथ के मौके पर बाजार में खासी रौनक भी देखने को मिल रही है.