ETV Bharat / state

जौनपुर में गमछे से कसकर युवक की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल - जौनपुर खबर

जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मंगलवार को एक युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के गले में गमछा लिपटा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या गमछे से गला कसकर की गई है. मृतक युवक बिहार का रहने वाला था जो किराए के मकान में रहता था.

गमछे से कसकर युवक की हत्या
गमछे से कसकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:43 PM IST

जौनपुर: जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में युवक सोनू का शव मिला है. आस पड़ोस के लोग द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, राम सिंगार यादव के मकान में किराए का कमरा लेकर सोनू नाम का युवक रहता था. उसके साथ तीन अन्य साथी भी रहते थे. वह पेशे से मकान की शटरिंग का काम करता था. मंगलवार को दोपहर में मकान के पीछे लाल गमछे से कसी हुई उसकी लाश मिली थी. मृतक युवक के साथियों ने उसकी शिनाख्त सोनू पुत्र हरिशंकर निवासी चचौली मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में की है. पुलिस मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत 3 घायल

मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल मृतक के साथियों से पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.आत्महत्या या हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
-त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

जौनपुर: जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में युवक सोनू का शव मिला है. आस पड़ोस के लोग द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, राम सिंगार यादव के मकान में किराए का कमरा लेकर सोनू नाम का युवक रहता था. उसके साथ तीन अन्य साथी भी रहते थे. वह पेशे से मकान की शटरिंग का काम करता था. मंगलवार को दोपहर में मकान के पीछे लाल गमछे से कसी हुई उसकी लाश मिली थी. मृतक युवक के साथियों ने उसकी शिनाख्त सोनू पुत्र हरिशंकर निवासी चचौली मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में की है. पुलिस मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अमरोहा में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत 3 घायल

मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल मृतक के साथियों से पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.आत्महत्या या हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
-त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.