ETV Bharat / state

जौनपुर में 7 साल की मासूम का मिला शव, दरिंदगी कर हत्या की आशंका - जौनपुर का समाचार

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह 7 साल की मासूम का शव महुआ के पेड़ के नीचे मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

मासूम का मिला शव
मासूम का मिला शव
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:01 PM IST

जौनपुरः जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने मासूम के साथ हैवानियत की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मासूम के साथ दरिंदगी!

प्रयागराज के नवाबगंज निवासी मैना लंबे समय से मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पंचायत भवन के पास रहते हैं. लोगों से मांगकर किसी तरह ये अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. रोज की तरह मंगलवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. परिवार वाले सुबह जब उठे तो देखा कि मैना की बड़ी बेटी घर में नहीं थी. परिवार वालों ने सोचा कि वो आसपास ही कहीं गई होगी. कुछ देर बाद मैना को पता चवा कि गांव में महुआ के पेड़ के नीचे एक लड़की का शव मिला है. मैना जैसे ही वहां पहुंची तो बेटी का शव देख उसके होश फाख्ता हो गए.

इसे भी पढ़ें- यमुना में डूबी चारों युवतियों के शव बरामद, घर में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के मुताबिक मासूम की मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा.

जौनपुरः जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने मासूम के साथ हैवानियत की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मासूम के साथ दरिंदगी!

प्रयागराज के नवाबगंज निवासी मैना लंबे समय से मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पंचायत भवन के पास रहते हैं. लोगों से मांगकर किसी तरह ये अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. रोज की तरह मंगलवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. परिवार वाले सुबह जब उठे तो देखा कि मैना की बड़ी बेटी घर में नहीं थी. परिवार वालों ने सोचा कि वो आसपास ही कहीं गई होगी. कुछ देर बाद मैना को पता चवा कि गांव में महुआ के पेड़ के नीचे एक लड़की का शव मिला है. मैना जैसे ही वहां पहुंची तो बेटी का शव देख उसके होश फाख्ता हो गए.

इसे भी पढ़ें- यमुना में डूबी चारों युवतियों के शव बरामद, घर में मचा कोहराम

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के मुताबिक मासूम की मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.