ETV Bharat / state

बेटियों ने पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल - accuse father of molesting

जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां बेटियों ने अपने शराबी पिता पर नशे में छेड़खानी का आरोप लगाया है. वहीं, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप
पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप
author img

By

Published : May 20, 2022, 9:43 AM IST

जौनपुर: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां बेटियों ने अपने शराबी पिता पर नशे में छेड़खानी का आरोप लगाया है. किशोरी अपनी मां के साथ बीते मंगलवार की रात को थाने पहुंची और बताया कि उनका पिता नशेड़ी है और आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है. इसका मां ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद कई बार परिवार के अन्य लोग भी बीच-बचाव को आए, लेकिन बात नहीं बनी. थकहार कर मां दोनों बेटियों के साथ थाने पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरियों की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही मामले में पीड़ित किशोरियों का भी बयान दर्ज किया गया. इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

इस मामले में जब मीडिया ने पीड़ित बेटियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हम अपने पिता की आदत से परेशान हो गए थे, इसलिए थाने में तहरीर दी थी. ताकि पुलिस के हिरासत में रहने से कुछ सुधार आए, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को छेड़खानी सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पिता को जेल जाता देखकर दोनों किशोरियां रोती नजर आई. इस पूरे मामले में पीड़िता की मां ने कहा कि अगर आरोपी को जेल नहीं भेजा जाता तो वो अपनी बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने को मजबूर होती.

पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप

इसे भी पढ़ें - इटावा: पिता ने नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

वहीं, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई की रात को पीड़िता और उसकी मां थाने में पहुंचकर तहरीर दी थी कि उसके पति शराब के नशे में उसकी बेटियों के साथ छेड़खानी करता है. जिस पर पुलिस ने तहरीर के मुताबिक कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां बेटियों ने अपने शराबी पिता पर नशे में छेड़खानी का आरोप लगाया है. किशोरी अपनी मां के साथ बीते मंगलवार की रात को थाने पहुंची और बताया कि उनका पिता नशेड़ी है और आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है. इसका मां ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद कई बार परिवार के अन्य लोग भी बीच-बचाव को आए, लेकिन बात नहीं बनी. थकहार कर मां दोनों बेटियों के साथ थाने पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरियों की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही मामले में पीड़ित किशोरियों का भी बयान दर्ज किया गया. इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

इस मामले में जब मीडिया ने पीड़ित बेटियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हम अपने पिता की आदत से परेशान हो गए थे, इसलिए थाने में तहरीर दी थी. ताकि पुलिस के हिरासत में रहने से कुछ सुधार आए, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को छेड़खानी सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पिता को जेल जाता देखकर दोनों किशोरियां रोती नजर आई. इस पूरे मामले में पीड़िता की मां ने कहा कि अगर आरोपी को जेल नहीं भेजा जाता तो वो अपनी बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने को मजबूर होती.

पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप

इसे भी पढ़ें - इटावा: पिता ने नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

वहीं, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई की रात को पीड़िता और उसकी मां थाने में पहुंचकर तहरीर दी थी कि उसके पति शराब के नशे में उसकी बेटियों के साथ छेड़खानी करता है. जिस पर पुलिस ने तहरीर के मुताबिक कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.