ETV Bharat / state

जौनपुर: कोटेदार के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के जौनपुर में प्रधान पुत्र ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर कोटेदार और उसके परिवार के साथ मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जौनपुर में मारपीट
जौनपुर में मारपीट
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:33 AM IST

जौनपुर: जनपद में मारपीट की घटनाएं और हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. यहां राशन वितरण को लेकर ग्राम प्रधान पुत्र ने अपने साथियों के साथ कोटेदार के घर पहुंचकर गाली-गलौच और मारपीट की.

दबंगों ने कोटेदार व उनके परिवार वालों को बुरी तरह पीटा. कोटेदार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यही नहीं दबंगों ने कोटेदार के घर में रखे सामान आदि को भी छति पहुंचाई. किसी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस प्रकरण में मारपीट करने वाले चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 2 की गिरफ्तारी हो गई है.

सोशल मीडिया पर जनपद जौनपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कोटेदार के परिवार के साथ कुछ दबंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पूरा मामला जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. यहां ग्राम प्रधान के बेटे व गांव के कोटेदार के बीच जमकर मारपीट हुई. कोटेदार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.

वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सरपतहा थाना के सलेमपुर गांव में कोटेदार से मारपीट का एक वायरल वीडियो सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी दो और लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर: बारिश से कृषि विभाग हुआ जलमग्न, किसानों को हो रही परेशानी

जौनपुर: जनपद में मारपीट की घटनाएं और हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. यहां राशन वितरण को लेकर ग्राम प्रधान पुत्र ने अपने साथियों के साथ कोटेदार के घर पहुंचकर गाली-गलौच और मारपीट की.

दबंगों ने कोटेदार व उनके परिवार वालों को बुरी तरह पीटा. कोटेदार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यही नहीं दबंगों ने कोटेदार के घर में रखे सामान आदि को भी छति पहुंचाई. किसी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस प्रकरण में मारपीट करने वाले चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 2 की गिरफ्तारी हो गई है.

सोशल मीडिया पर जनपद जौनपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कोटेदार के परिवार के साथ कुछ दबंग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पूरा मामला जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. यहां ग्राम प्रधान के बेटे व गांव के कोटेदार के बीच जमकर मारपीट हुई. कोटेदार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.

वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सरपतहा थाना के सलेमपुर गांव में कोटेदार से मारपीट का एक वायरल वीडियो सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी दो और लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर: बारिश से कृषि विभाग हुआ जलमग्न, किसानों को हो रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.