जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचवल में पुराने ट्यूबवेल के पास पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया. गुरुवार सुबह लोग टहलने निकले और युवक का शव देखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फार्मेसी की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की.
केराकत कोतवाली क्षेत्र के पचवल का पूरा निवासी संतोष यादव (32) की हत्या हो गई. गुरुवार सुबह टहलने निकले लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मृतक संतोष तीन बच्चों का पिता था. वह जेसीबी संचालक था. वह बुधवार रात देवकली अपने मित्र के पास से लौट रहा था कि रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई.
इस घटना के संबंध में सीओ केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि बीते 16 अगस्त सुबह केराकत पुलिस को सूचना मिली की एक शव झाड़ी में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फॉरेंसिंक टीम व डॉग स्क़वाड की टीम को मौके पर जांच-पड़ताल के लिए भेज दिया गया. छानबीन की गई तो वहां पर एक पर्स, टूटी चप्पल, बुकी हुई मिर्च का पैकेट और मोबाइल मिला.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के मर्डर के लिए दी थी 30 लाख की सुपारी, अभियुक्त ने बताई हत्या की वजह