जौनपुरः जौनपुर (Jaunpur) के मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के बारीगांव नेवादा में बीते शाम छह बजे आरा मशीन के व्यवसाई को बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मार दी थी. पुलिस की जांच में हत्या का वीडियो (Murder Video) सामने आया था. घटना के छह घंटे के बाद मुख्य आरोपी अभिषेक यादव पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया. उसके पैर में दो गोली लगी है. उसे वाराणसी में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के बारीगांव नेवादा में एक आरा मशीन संचालक जय प्रकाश सिंह को बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मार दी थी. इस घटना का सीसीटीवी अब सामने आ गया है. इसमे आरोपी ने बात करते समय पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ कई गोलियां जय प्रकाश सिंह गुड्डू के सीने पर दाग दीं.
घटना के समय ही एक आरोपी को मौके पर खड़े ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी बदमाश की पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सूचना देकर एक आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घायलावस्था में जय प्रकाश सिंह को वाराणसी ले जाया गया, रास्ते में उनकी मौत हो गई.
एसपी डा. अजय पाल शर्मा के मुताबिक घटना के छह घंटे बाद पुलिस की मुख्य आरोपी अभिषेक यादव से मुठभेड़ हो गई. उसे दो गोली लगी है. पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे वाराणसी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना स्थल से एक अभियुक्त गोलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दस टीमें लगाईं गईं हैं.
ये भी पढ़ेंः जौनपुर में मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़, चिकित्सकों के खिलाफ FIR दर्ज
ये भी पढ़ेंः जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को दबोचा, पैर में लगी गोली