जौनपुरः जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर बाइक सवार 24-25 युवकों ने पथराव (Stone pelting on revenue team) कर दिया. इससे दो लेखपाल व चालक घायल हो गए तथा वाहन का शीशा टूट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों ने असलहे भी लहराए. सूचना पर जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापे मार रही है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी धर्म विशेष के बताए जा रहे हैं.
बता दें कि चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव स्थित यीशु मशीह के प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज की जमीन पर बनाए जाने की शिकायत उच्चस्तर पर की गई थी. शिकायत के निवारण के लिए राजस्व कर्मियों की टीम नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में एक सप्ताह पूर्व गई थी. गेट बंद था जिससे पैमाइश नहीं हो पाई. राजस्व टीम ने गेट पर नोटिस चस्पा कर शुक्रवार का दिन पैमाइश के लिए निर्धारित किया था.
शुक्रवार को राजस्व टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. गेट बंद मिला. किसी के न मिलने पर राजस्व टीम वापस लौट रही थी. रास्ते में 24-25 बाइक सवार युवक रूमाल से मुंह ढके हुए आए और राजस्व टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
पथराव में दो लेखपाल व चालक सन्तोष शर्मा घायल हो गए. पथराव से वाहन का शीशा भी टूट गया. युवकों ने असलहे भी लहराए. सूचना पर सीओ गौरव शर्मा, कोतवाली केराकत रामजन्म यादव, थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस कई युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीएम नेहा मिश्रा ने थाने पहुंचकर राजस्व कर्मियों व पुलिस से घटना की जानकारी ली. कहाकि पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अजराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः जमीनी विवाद में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर की हत्या
ये भी पढ़ेंः पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर मारपीट का मुकदमा, जमीन कब्जाने और धमकाने के भी आरोप