जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. सर्राफा व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जौनपुर-प्रयागराज सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलावाया. मामले में एसपी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-
थाना बक्सा अन्तर्गत फतेहगंज बाजार से सर्राफा की दुकान बन्द करके घर जाते समय उमेश सेठ को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की घटना के में #SP_JNR द्वारा घटना के अनावरण एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 07 टीमों का गठन कर लगाया गया है। उक्त के सम्बन्ध में #SPRAJNR बाईट । pic.twitter.com/suBBkoQhfF
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना बक्सा अन्तर्गत फतेहगंज बाजार से सर्राफा की दुकान बन्द करके घर जाते समय उमेश सेठ को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की घटना के में #SP_JNR द्वारा घटना के अनावरण एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 07 टीमों का गठन कर लगाया गया है। उक्त के सम्बन्ध में #SPRAJNR बाईट । pic.twitter.com/suBBkoQhfF
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) December 23, 2023थाना बक्सा अन्तर्गत फतेहगंज बाजार से सर्राफा की दुकान बन्द करके घर जाते समय उमेश सेठ को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की घटना के में #SP_JNR द्वारा घटना के अनावरण एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 07 टीमों का गठन कर लगाया गया है। उक्त के सम्बन्ध में #SPRAJNR बाईट । pic.twitter.com/suBBkoQhfF
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) December 23, 2023
पूरा मामला जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज बाजार का है. यहां सर्राफा व्यवसायी प्रिंस ज्वेलर्स के मालिक उमेश चंद्र सेठ की बड़ी दुकान है. शनिवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उन्हें बाजार के ही लख्खौवा मोड़ के समीप हनुमान मंदिर के पास घेर लिया. बदमाशों ने व्यवसायी से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूटने की कोशिश की. व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में व्यवसायी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद बदमाश सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सर्राफा व्यवसायी की हत्या की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जौनपुर-प्रयागराज राज्यमार्ग NH-31 पर चक्का जाम कर दिया. सूचना पर जौनपुर एसपी अजय पाल शर्मा और एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने परिजनों का कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी उमेश चंद्र दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लूट के उद्देश्य से व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 7 टीमों को लगाया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं- बलिया में करोड़ों की जमीन की हेरा-फेरी, राजस्व विभाग के 31 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज