जौनपुर: जनपद का मड़ियाहूं कोतवाली परिसर सोमवार दोपहर प्रेमी-प्रेमिका को लेकर जंग का अखाड़ा बन गया. यहां कोतवाली परिसर में देखते ही देखते प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से उपस्थित महिलाएं भी आपस में भिड़ गई. दोनों पक्षों के बीच मारपीट से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर जांच पड़ताल में जुटी गई.
पूरा मामला मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां जंघई निवासी युवक प्रमोद कुमार अपने बुआ के घर 3 दिन पहले आया था. यहां बुआ के गांव में उसका एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह बुआ के गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया. लड़की के परिजन उसकी तलाश करते-करते प्रेमी के घर जघंई पहुंच गए, यहां उन्हें उनकी लड़की मिल गई. लड़की के परिजनों ने किसी तरह शादी का झांसा देकर सोमवार को लड़के पक्ष को मड़ियाहू कोतवाली लेकर पहुंचे. कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के बीच बैठकर समझौता हो रहा था.
इस समझौते के बीच लड़की के माता-पिता भी पहुंच गए. देखते ही देखते समझौता विवाद में बदल गया. लड़की के माता-पिता उसके प्रेमी की थाना परिसर में ही पिटाई शुरू कर दिए. इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के बीच थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मयों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया. इस मारपीट की चर्चा जनपद में तेजी से फैल गई.
इस पूरे मामले में मडियाहूं सीओ चाेब सिंह ने बताया कि कोतवाली परिसर में 2 बजे के करीब प्रमोद कुमार सरोज निवासी जंघई थाना सराय ममरेज अपनी प्रेमिका और परिजनों के साथ थाना मडियाहूं आया था. यहां प्रमोद कुमार की प्रेमिका के माता-पिता भी पहुंच गए. दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान थाना परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग किया. इस मामले में पीड़ित प्रमोद कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.