जौनपुर: कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन से भारतीय स्वदेश वापसी कर रहे हैं. इन लोगों में चीन में नौकरी करने वाले जौनपुर निवासी 14 लोग शामिल हैं. जब स्वास्थ्य विभाग को देश लौटकर आए लोगों के बारे में जानकारी हुई तो विभाग ने इन लोगों की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में इनमें किसी भी तरीके के कोरोना वायरस से प्रभावित होने के लक्षण नहीं मिले हैं.
कोरोना वायरस ने चीन में एक महामारी का रूप ले लिया है. भारत में भी इस वायरस के लक्षण मिलने लगे हैं, जिसके चलते चीन से होकर लौट रहे लोगों की जांच कराई जा रही है. जौनपुर के जिला अस्पताल में भी 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिससे किसी भी संदिग्ध मरीज को मिलने के बाद उसमें उसे भर्ती किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट को दिया पहला चंदा
जौनपुर निवासी 14 लोग ने भी कोरोना के डर से वापसी की है. स्वास्थ्य विभाग ने वापस आए लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कराया. इनमें किसी भी तरीके से कोरोना वायरस से प्रभावित होने के लक्षण नहीं पाए गए.
-डॉ. एके शर्मा, जिला अस्पताल अधीक्षक