जौनपुरः कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शेड्यूल में फेरबदल किया गया है. कोरोना वैक्सीनेशन अब सिर्फ चार केंद्रों पर ही होगा. इससे पहले जनपद के 21 केंद्रों पर टीकाकरण का शुभारंभ किया जाना था.
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
एएफआई कमेटी और आईएम के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई. इससे पूर्व वैक्सीनेशन का कार्य जनपद में 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर होना था. अब इस शेड्यूल में परिवर्तन करते हुए शासन ने सिर्फ जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत और रामनगर केंद्र पर ही 16 जनवरी को टीकाकरण करने के आदेश दिए हैं.
हर केंद्र पर 100 लोगों को लगेगी वैक्सीन
चारों केंद्रों पर वैक्सीन भेज दी गई हैं. सीएमओ सभागार में टीकाकरण की तैयारी के संबंध में बैठक की गई. इसमें सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने निजी चिकित्सकों को अभियान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगेगा. इसके लिए 110-110 डोज वैक्सीन भेज दी गई है.
कार्यक्रम में फेरबदल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम जनपद में वैक्सीन पहुंची थी. 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाना था. अब इस कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अब सिर्फ 4 जगहों पर ही टीकाकरण होगा. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और असरदार भी है. जनता के मन में किसी भी तरह का भय टीकाकरण को लेकर नहीं होना चाहिए. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज प्रदान की जाएगी.