जौनपुर: जनपद के जिला अस्पताल को एक नई सौगात मिलने जा रही है. अब यहां शासन से कोरोना जांच के लिए नई लैब खुलने को स्वीकृति मिल चुकी है. अब तक जनपद में ट्रूनेट मशीनों के जरिए ही 1 दिन में 30 जांचें होती थी जो कि पर्याप्त नहीं थी. वहीं अब जनपद में रोज जांच का दायरा भी बढ़ा है. जांच के लिए बीएचयू और लखनऊ जैसी लैब को ही सैंपल भेजे जाते थे. जिनमें 4 से 5 दिनों का समय लगता है, लेकिन अब शासन से जिला अस्पताल में rt-pcr लैब खोलने की सहमति मिल चुकी है. इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है. वहीं अब मशीनों और स्टॉप कि मिलने के बाद जांच का काम शुरू हो जाएगा. इस लैब में 3 घंटे में 100 जांचें हो सकेंगी
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3555 पहुंच चुकी है. जनपद में अब तक कोरोना वायरस से 46 मौतें भी हो चुकी है. बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शासन ने अब जिला अस्पताल में कोरोना के लिए बड़ी लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.
अब तक कोरोना की level-2 जांच के लिए बीएचयू और लखनऊ सैंपल भेजे जाते थे. जिसमें काफी समय भी लगता था, लेकिन अब यह जांच आरटी पीसीआर लाइफ में ही हो जाएंगी. इसके लिए जिला अस्पताल में स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है. वहीं अब शासन से इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. जल्द ही यह लैब शुरू हो जाएगी, जिसके बाद पूर्णा जांच की रिपोर्ट जांच के दिन ही प्राप्त हो जाएगी.
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शासन से अस्पताल में rt-pcr लैब बनाने को सहमति मिल चुकी है. इसके लिए स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है. वहीं इस लैब में मशीन के द्वारा 3 घंटे में 100 जांचे हो सकेंगी. इससे अब कोरोना वायरस की रिपोर्ट समय से मिल जाया करेगी.