जौनपुर: पूरे देश में बीते 23 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है. ऐसी स्थिति में इसका असर आम जनता से लेकर किसानों पर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है, क्योंकि इन दिनों खरीफ की फसल की बुवाई का समय है.
ऐसे में डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर और डीजल इंजन से पानी की सप्लाई का बोझ किसानों को काफी महंगा पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों की इस कठिनाई को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने जौनपुर में पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा पूरे शहर से होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से ताली बजाते हुए सरकार का विरोध जताया. कांग्रेस की तरफ से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई.
इस पद यात्रा की अगुवाई कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद कर रहे थे. उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर जमीन पर बैठकर ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. जनपद में धारा 144 लगी हुई है, लेकिन पुलिस की सख्ती का भी कांग्रेस पर कोई असर नहीं हुआ. कांग्रेस की तरफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों पूरी तरह से फेल है. जनता बीते 23 दिनों से पेट्रोल और डीजल की महंगी हुई कीमतों से परेशान है. वहीं सरकार चीन के मुद्दे पर भी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. इसी को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया है.