जौनपुर: प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्य से लाने के लिए प्रियंका गांधी ने 1000 बसे देने की बात कही थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार और प्रियंका गांधी के बीच खूब खींचतान हुई. इस मामले में कांग्रेस के 90 नेता भी जेल में बंद हैं. इन नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हैं. उनकी रिहाई के लिए लगातार कांग्रेसी नेता प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जमानत नहीं हो पा रही.
अब जौनपुर के यूथ कांग्रेस के नेताओं ने अपने खून से मुख्यमंत्री को खत लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी रिहाई की मांग की है. वहीं प्रदेश सरकार पर भी जमकर आरोप लगाया है कि सरकार मजदूरों के हित के लिए लड़ने वाले कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल रही है, जो पूरी तरह से गलत है.
जौनपुर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह और कई कार्यकर्ताओं ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है. इस खत के माध्यम से वह अपने जेल में बंद नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. यह कांग्रेसी नेता पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों को बसों से लेकर लाने की राजनीति में गिरफ्तार हुए थे. वहीं इनकी जमानत भी नहीं हो रही है. जिले के कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है की सरकार मजदूरों और गरीबों के लिए काम करने वाली कांग्रेस के नेताओं को जेल में डाल रही है और उन पर गलत और बेबुनियाद मुकदमे भी दर्ज कराएं हैं. इसीलिए खून से मुख्यमंत्री को खत लिखा गया है.