ETV Bharat / state

जौनपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष का जमीन पर कब्जा, पीड़ित से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल - यूपी कांग्रेस महासचिव विश्व विजय सिंह

यूपी के जौनपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा करोड़ों की जमीन कब्जा करने के मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया से जौनपुर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी हासिल की.

etv bharat
पीड़ित.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:00 PM IST

जौनपुर: जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा करोड़ों की जमीन कब्जा करने के मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया से जौनपुर पहुंचा. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्व विजय सिंह और प्रदेश सचिव सविता पटेल शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी हासिल की.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता.

क्या था मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बदलापुर पड़ाव पर v-mart के पीछे मुख्तार अहमद की 8 बिस्वा जमीन थी. इसमें से 5 बिस्वा जमीन को मुख्तार अहमद ने भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और उनके भाई ऋतुराज सिंह को 2015 में ही बेच दिया था. इसके बाद सत्ता में आने के बाद बची हुई 3 बिस्वा जमीन पर भी उनकी नजर थी. अब मौके की ताक में बैठे हुए भाजपा जिलाध्यक्ष की शह पर पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े जमीन पर कब्जा कर लिया गया. जमीन पर चारदीवारी भी खड़ी कर दी गई. वही इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इस मामले को संज्ञान में लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया से जौनपुर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह और प्रदेश सचिव सरिता पटेल मौजूद रहीं. इन लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्व विजय सिंह ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष की करतूत पता चली है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित से मिलने के लिए पहुंचा है. उन्होंने भाजपा की कब्जा नीति की खुलकर आलोचना भी की. प्रदेश में इन दिनों अपराध और भू-माफियाओं को लेकर सरकार को जमकर घेरने का काम किया. उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने की भी बात कही.

कांग्रेस की प्रदेश सचिव सरिता पटेल ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. इसके लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन देने का निर्देश भी दिया. वहीं प्रदेश की योगी सरकार के संरक्षण में चल रहे भू-माफियाओं और सरकार की कब्जा नीति पर जमकर हमला बोला.

जौनपुर: जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा करोड़ों की जमीन कब्जा करने के मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया से जौनपुर पहुंचा. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्व विजय सिंह और प्रदेश सचिव सविता पटेल शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी हासिल की.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता.

क्या था मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बदलापुर पड़ाव पर v-mart के पीछे मुख्तार अहमद की 8 बिस्वा जमीन थी. इसमें से 5 बिस्वा जमीन को मुख्तार अहमद ने भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और उनके भाई ऋतुराज सिंह को 2015 में ही बेच दिया था. इसके बाद सत्ता में आने के बाद बची हुई 3 बिस्वा जमीन पर भी उनकी नजर थी. अब मौके की ताक में बैठे हुए भाजपा जिलाध्यक्ष की शह पर पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े जमीन पर कब्जा कर लिया गया. जमीन पर चारदीवारी भी खड़ी कर दी गई. वही इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इस मामले को संज्ञान में लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया से जौनपुर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह और प्रदेश सचिव सरिता पटेल मौजूद रहीं. इन लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विश्व विजय सिंह ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष की करतूत पता चली है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित से मिलने के लिए पहुंचा है. उन्होंने भाजपा की कब्जा नीति की खुलकर आलोचना भी की. प्रदेश में इन दिनों अपराध और भू-माफियाओं को लेकर सरकार को जमकर घेरने का काम किया. उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने की भी बात कही.

कांग्रेस की प्रदेश सचिव सरिता पटेल ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. इसके लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन देने का निर्देश भी दिया. वहीं प्रदेश की योगी सरकार के संरक्षण में चल रहे भू-माफियाओं और सरकार की कब्जा नीति पर जमकर हमला बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.