ETV Bharat / state

सीएम योगी को जौनपुर में सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा

सीएम योगी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्हें सपा कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया. जौनपुर दौरे के बाद सीएम ने गाजीपुर पहुंचकर बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण किया.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:24 PM IST

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवयीस दौरे पर जौनपुर पहुंचे. जौनपुर दौरे के समय उन्हें सपा के छात्र नेता का विरोध झेलना पड़ा. सीएम योगी के फ्लीट को सपा के छात्र नेता आशीष यादव ने काला झंडा दिखाया. सीएम योगी जैसे ही मेडिकल कॉलेज से निकले वैसे ही सपा के छात्र नेता आशीष ने सीएम योगी के फ्लीट को काले झंडे दिखाए. आशीष ने बताया कि बीजेपी जिस मेडिकल कॉलेज का क्रेडिट लेना चाहती है. वह मेडिकल कॉलेज सपा के कार्यकाल में प्रस्तावित हुआ था और सपा के कार्यकाल में ही इसका कार्य आरंभ हुआ था. इसी वजह से आशीष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए हैं.

जौनपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. साथ ही जनपद में 257 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी ली. बता दें कि जौनपुर आगमन पर सीएम योगी ने 'नमामि गंगे योजना' के अंतर्गत बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर लाभार्थियों से मुलाकात की.

विरोध के बारे में बताता सपा छात्र नेता आशीष मुलायम.

सपा जिलाध्यक्ष बोले- CM को काला झंडा दिखाने वाले सपा कार्यकर्ता से सीख ले सरकार
सीएम योगी के काफिले को काला झंडा दिखाने के बाद सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने काला झंडा दिखाने वाले आशीष यादव को सपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि आशीष यादव पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने से साथ-साथ भारत का नागरिक भी है.

सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव

आशीष पढ़ा-लिखा, शिक्षित बेरोजगार नौजवान है. वह मेडिकल कॉलेज की बदहाली से नाराज था, उसने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया है. इस विरोध का संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज की बदहाली दूर करे. सही तरीके से मेडिकल कॉलेज शुरू कराया जाए, जिससे जनपद के लोगों का भला हो सके.

गाजीपुर में सीएम योगी ने बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजीपुर के पीजी कॉलेज में स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड में बने हेलीपैड पर 12.50 बजे उतरा और 1 बजे मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज में पहुंचे. स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम ने कॉलेज परिसर में रुद्राक्ष के पौधे लगाए.

सीएम योगी ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया.

पौध रोपड़ के बाद सीएम मंच पर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. संबोधन से पहले सीएम योगी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में चेक और किट का वितरण किया. उसके बाद उपस्थित जनता को संबोधित किया. संबोधन शुरू करने से पहले सीएम योगी ने गाजीपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह को नमन किया. उन्होंने कहा की पीजी कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश में उत्तम शिक्षा का स्तंभ है. यहां करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं. सीएम ने कहा कि बाबू राजेश्वर सिंह का गोरक्षपीठ से हमेशा आत्मीय संबंध रहा है.

बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा लोगों को प्रेरणा देती रहेगी. गाजीपुर का एक गौरवशाली अतीत है. ये महर्षि विश्वामित्र की धरती है, जिसने राक्षसों का दमन किया है. महर्षि विश्वामित्र की वजह से ही आर्यावर्त एक सूत्र में बंध. हम विरासत का सम्मान करते हैं और जब प्रधानमंत्री ने गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज दिया तो उसका नाम महर्षि विश्वामित्र ये नाम समर्पित है. उन्होंने कहा कि कुछ कालखंड में गाजीपुर की पहचान को धूमिल करने की कोशिस की गई. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को शिक्षित करने में जुटी हुई है. युवाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

इसे भी पढे़ं- मऊ में सीएम योगी बोले, पाताल से भी निकाल लेंगे माफियाओं को

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवयीस दौरे पर जौनपुर पहुंचे. जौनपुर दौरे के समय उन्हें सपा के छात्र नेता का विरोध झेलना पड़ा. सीएम योगी के फ्लीट को सपा के छात्र नेता आशीष यादव ने काला झंडा दिखाया. सीएम योगी जैसे ही मेडिकल कॉलेज से निकले वैसे ही सपा के छात्र नेता आशीष ने सीएम योगी के फ्लीट को काले झंडे दिखाए. आशीष ने बताया कि बीजेपी जिस मेडिकल कॉलेज का क्रेडिट लेना चाहती है. वह मेडिकल कॉलेज सपा के कार्यकाल में प्रस्तावित हुआ था और सपा के कार्यकाल में ही इसका कार्य आरंभ हुआ था. इसी वजह से आशीष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए हैं.

जौनपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. साथ ही जनपद में 257 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी ली. बता दें कि जौनपुर आगमन पर सीएम योगी ने 'नमामि गंगे योजना' के अंतर्गत बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर लाभार्थियों से मुलाकात की.

विरोध के बारे में बताता सपा छात्र नेता आशीष मुलायम.

सपा जिलाध्यक्ष बोले- CM को काला झंडा दिखाने वाले सपा कार्यकर्ता से सीख ले सरकार
सीएम योगी के काफिले को काला झंडा दिखाने के बाद सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने प्रतिक्रिया दी है. सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने काला झंडा दिखाने वाले आशीष यादव को सपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि आशीष यादव पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता होने से साथ-साथ भारत का नागरिक भी है.

सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव

आशीष पढ़ा-लिखा, शिक्षित बेरोजगार नौजवान है. वह मेडिकल कॉलेज की बदहाली से नाराज था, उसने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया है. इस विरोध का संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज की बदहाली दूर करे. सही तरीके से मेडिकल कॉलेज शुरू कराया जाए, जिससे जनपद के लोगों का भला हो सके.

गाजीपुर में सीएम योगी ने बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजीपुर के पीजी कॉलेज में स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड में बने हेलीपैड पर 12.50 बजे उतरा और 1 बजे मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज में पहुंचे. स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम ने कॉलेज परिसर में रुद्राक्ष के पौधे लगाए.

सीएम योगी ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया.

पौध रोपड़ के बाद सीएम मंच पर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. संबोधन से पहले सीएम योगी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में चेक और किट का वितरण किया. उसके बाद उपस्थित जनता को संबोधित किया. संबोधन शुरू करने से पहले सीएम योगी ने गाजीपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह को नमन किया. उन्होंने कहा की पीजी कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश में उत्तम शिक्षा का स्तंभ है. यहां करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं. सीएम ने कहा कि बाबू राजेश्वर सिंह का गोरक्षपीठ से हमेशा आत्मीय संबंध रहा है.

बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा लोगों को प्रेरणा देती रहेगी. गाजीपुर का एक गौरवशाली अतीत है. ये महर्षि विश्वामित्र की धरती है, जिसने राक्षसों का दमन किया है. महर्षि विश्वामित्र की वजह से ही आर्यावर्त एक सूत्र में बंध. हम विरासत का सम्मान करते हैं और जब प्रधानमंत्री ने गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज दिया तो उसका नाम महर्षि विश्वामित्र ये नाम समर्पित है. उन्होंने कहा कि कुछ कालखंड में गाजीपुर की पहचान को धूमिल करने की कोशिस की गई. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को शिक्षित करने में जुटी हुई है. युवाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

इसे भी पढे़ं- मऊ में सीएम योगी बोले, पाताल से भी निकाल लेंगे माफियाओं को

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.