जौनपुरः पूर्वांचल शक्ति पीठ आदि शक्ति शीतला चौकिया स्थित कुंड में देव दीपावली पर 51 हजार दीपों से सजाने की तैयारी चल रही है. शीतला चौकिया धाम पर इतने बड़े भव्य आयोजन में नगरपालिका की उदासीनता देखने को मिली है. इससे वहां के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नगरपालिका जिस हिसाब से हर साल सफाई करती है. इस बार सफाई व्यवस्था एकदम शून्य है. हम लोगों को 51 -60 हजार दीये लगाने हैं पर अभी तक हमलोग लगाना शुरु नहीं कर पाए.
होता है भव्य देव दीपावली का आयोजन
जौनपुर स्थित लाइन बाजार थाना की आदिशक्ति शीतला चौकिया माता पूरे पूर्वांचल में पूजी जाती हैं. 12 वर्षों से यहां भव्य देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए महीने भर पहले से लोग अपने स्तर से तैयारी करनी शुरू कर देते हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शामिल होते हैं.
कुंड में गंदगी का अंबार
इस वर्ष भी यहां साफ सफाई की व्यवस्था नगर पालिका को करनी थी लेकिन उसकी उदासीनता के कारण कुंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसको लेकर मन्दिर समिति और देव दीपावली कमेटी में आक्रोश है. जिसके बाद लोगों ने सफाई व्यवस्था की कमान खुद संभाल ली है. आशीष माली ने बताया कि नगर निगम अभी तक कुंडों की सफाई नहीं करा पाया है.
पूरी साफ सफाई नहीं करा पाई नगरपालिका
देव दीपावली आयोजित कराने वाले श्री शीतला युवा कार्य समिति के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग पिछले 12 सालों से दीपावली का आयोजन करते आ रहे हैं. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक होते हैं. हर साल नगरपालिका की तरफ से 10 सफाईकर्मी 15 दिन पहले मिलते थे. इस बार कम सफाईकर्मी मिले हैं. जो नाममात्र की सफाई कर पा रहे हैं. अभी तक नगर पालिका पूरी साफ सफाई नहीं कर पाया है.