ETV Bharat / state

जौनपुर: स्कूल के टॉयलेट में लगा था ताला, शौच के लिए बाहर गए छात्र की तालाब में डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्मरपुर गांव में प्राइमरी स्कूल के छात्र की तालाब में डूब कर मौत हो गई. स्कूल के शौचालय में तालाबंद होने के कारण स्कूल के पीछे तालाब के पास शौच के लिए गया था, जहां पैर पानी में फिसल गया.

स्कूल गए छात्र की तालाब में डूब कर मौत.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:10 AM IST

जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अम्मरपुर गांव में एक प्राइमरी स्कूल की लापरवाही के चलते कक्षा एक के छात्र की तालाब मे डूबने से मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शौचालय में ताला बन्द रहता है, जिससे छात्र स्कूल के शौचालय में न जाकर तालाब के पास शौच के लिए गया था.

स्कूल गए छात्र की तालाब में डूब कर मौत.

क्या है मामला

  • मामला मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अम्मरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल का है
  • शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते घर से स्कूल पढ़ने गये कक्षा एक के छात्र की तालाब मे डूबने से मौत का मामला सामने आया है.
  • स्कूल में बने शौचालय में ताला बंद होने के कारण छात्र स्कूल के बाहर मजबूरन शौच करने बाहर गया था.
  • स्कूल के पास तालाब में पैर फिसल जाने के कारण छात्र की मौत हो गई.
  • ग्रामीण लोग छात्र को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चा स्कूल आया था उस समय स्कूल में कोई टीचर नहीं आया था. जिससे बच्चा शौच के लिए स्कूल के पास पोखरे में की तरफ चला गया. शौच के बाद बच्चा तालाब के पास गया, तो वह वहां पानी में फिसल गया, जिससे वह तालाब में डूब गया. हम लोग छात्र को आनन-फानन में अस्पलात ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूल के शौचालय का ताला बंद रहता है. पानी की टंकी में छेद है जिससे कारण बच्चे मजबूरी में शौच के लिए बाहर जाते हैं.
-संजय यादव, ग्रामीण

बच्चा स्कूल खुलने से पहले आ गया था. जो शौच के बाहर पोखरे के किनारे गया था. जो फिसल कर पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. ये बच्चा हमारे यहां शिक्षा मित्र प्रितमा देवी का था. हमारे यहां एक ही सही शौचालय है, जिसमें सभी टीचर एवं बच्चे जाते हैं.
-रत्ती लाल, प्रभारी प्रिंसिपल

जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अम्मरपुर गांव में एक प्राइमरी स्कूल की लापरवाही के चलते कक्षा एक के छात्र की तालाब मे डूबने से मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शौचालय में ताला बन्द रहता है, जिससे छात्र स्कूल के शौचालय में न जाकर तालाब के पास शौच के लिए गया था.

स्कूल गए छात्र की तालाब में डूब कर मौत.

क्या है मामला

  • मामला मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अम्मरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल का है
  • शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते घर से स्कूल पढ़ने गये कक्षा एक के छात्र की तालाब मे डूबने से मौत का मामला सामने आया है.
  • स्कूल में बने शौचालय में ताला बंद होने के कारण छात्र स्कूल के बाहर मजबूरन शौच करने बाहर गया था.
  • स्कूल के पास तालाब में पैर फिसल जाने के कारण छात्र की मौत हो गई.
  • ग्रामीण लोग छात्र को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चा स्कूल आया था उस समय स्कूल में कोई टीचर नहीं आया था. जिससे बच्चा शौच के लिए स्कूल के पास पोखरे में की तरफ चला गया. शौच के बाद बच्चा तालाब के पास गया, तो वह वहां पानी में फिसल गया, जिससे वह तालाब में डूब गया. हम लोग छात्र को आनन-फानन में अस्पलात ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्कूल के शौचालय का ताला बंद रहता है. पानी की टंकी में छेद है जिससे कारण बच्चे मजबूरी में शौच के लिए बाहर जाते हैं.
-संजय यादव, ग्रामीण

बच्चा स्कूल खुलने से पहले आ गया था. जो शौच के बाहर पोखरे के किनारे गया था. जो फिसल कर पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. ये बच्चा हमारे यहां शिक्षा मित्र प्रितमा देवी का था. हमारे यहां एक ही सही शौचालय है, जिसमें सभी टीचर एवं बच्चे जाते हैं.
-रत्ती लाल, प्रभारी प्रिंसिपल

Intro:जौनपुर (जुलाई 17) मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्मरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के छात्र की तालाब में डूब कर मौत हो गई. स्कूल में शौचलय में तालाबंद होने के कारण हो स्कूल के पीछे तालाब के पास शौच के लिए गया था. जहां पैर पानी में फिसल कर चला गया था.
छात्र के मौत के बाद पर परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गई. स्थानीय लोगों
ने आरोप लगाया की स्कूल में शौचालय में ताला बन्द रहता है जिससे स्कूल के शौचलय में न जाकर तालाब के पास गया था छात्र.स्कूल मे पढ़ाने वाली शिक्षा मित्र प्रतिमा देवी के 6 वर्षीय लड़का की डूबने से जान चली गई।



Body:वीओ - शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते घर से स्कूल पढ़ने गये कक्षा एक के छात्र की तालाब मे डूबने से मौत का मामला सामने आया है. मामला मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अम्मरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल का है जहां स्कूल मे बने शौचालय मे बच्चो के शौचालय पर ताला बंद कर स्कूल में प्रतिबंधित किये जाने पर छात्र स्कूल के बाहर मजबूरन शौच करने गया बाहर गया जहां उसकी डूब कर मौत हो गई. बताया जा रहा है की शौच के बाद स्कूल के पीछे बने तालाब मे धोने गय मासूम छात्र का पैर फिसल जाने जाने से तालाब मे डूब जाने से मौके पर मौत हो गई.छात्र का शव तालाब से बाहर उतराया हुआ मिलने पर लोगो ने बाहर निकालकर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

Conclusion:स्थानीय नागरिक संदीप यादव ने बताया की बच्चा स्कूल आया था उस समय स्कूल में कोई टीचर नहीं आया था. जिससे बच्चा शौच के लिए स्कूल के पास पोखरे में की तरफ चला गया. शौच के बाद बच्चा तालाब में गया तो वो फिसल गया जिससे उसकी हालात नाजुक हो गई औऱ सुसक शरीर ऊपर दिखने लगा तो बच्चों ने देखा तो दौड़ कर टीचर को बताया है जिससे उसको आनन फानन हॉस्पिटल भेजा गया. स्कूल में शौचालय में ताला बंद है. 10 बजने वाले है अभी तक ताला नहीं खोला गया है. पानी की टंकी में छेद है जो बच्चे मजबूरी में शौच के लिए बाहर जाते है.

स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल रत्ती लाल ने बताया की बच्चा स्कूल खुलने से पहले आ गया था. जो शौच के बाहर पोखरे के किनारे गया था. जो फिसल कर पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. ये बच्चा हमारे यहां शिक्षा मित्र प्रितमा देवी का था. शौचलाय के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे यहां एक ही सही शौचालय है. जिसमें सभी टीचर एवं बच्चे जाते है

बाईट- छात्र
बाईट- संजय यादव (ग्रामीण)
बाईट- रत्ती लाल- प्रभारी- प्रिंसिपल

Thanks &Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.