जौनपुर: सरकार का प्रयास है कि परिषदीय स्कूल के बच्चे अब कॉन्वेंट स्कूलों की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें. इसलिए सरकार अब परिषदीय स्कूलों में कई नई तरह के प्रयोग कर रही है. फिलहाल इन दिनों 2 सितंबर से एक रेडियो प्रोग्राम शुरू किया गया है. 'आओ अंग्रेजी सीखें' नाम से चल रहे रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से बच्चे अब आसानी से अंग्रेजी सीख रहे हैं. परिषदीय स्कूल के सातवीं क्लास के बच्चों के लिए बनाया गया रेडियो प्रोग्राम काफी आकर्षक है. वहीं 15 मिनट तक चलने वाले इस रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से बच्चे आसानी से बिना डर के अंग्रेजी सीख रहे हैं. पहले परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी का नाम सुनते ही बच्चों में डर पैदा हो जाता था लेकिन इस रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से उनका यह डर अब निकल चुका है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- 'आओ अंग्रेजी सीखें' नाम से एक रेडियो प्रोग्राम की शुरुआत हुई है.
- इस प्रोग्राम के माध्यम से परिषदीय स्कूल के कक्षा 7 के बच्चे अब अंग्रेजी सीख रहे हैं.
- इस रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से अंग्रेजी सीखना काफी सरल है.
- जौनपुर के बदलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को रोज यह रेडियो प्रोग्राम सुनाया जा रहा है.
- इसके माध्यम से वह अंग्रेजी को ढंग से सीख रहे हैं.
- जिले के पूर्व माध्यमिक स्कूलों में रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से 15 मिनट तक बच्चों को अंग्रेजी सीखने के लिए यह प्रोग्राम काफी मददगार साबित हो रहा है.
- ऐसे प्रोग्रामों के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि अब परिषदीय स्कूल के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोले.
अंग्रेजी को लेकर जो डर था वह अब रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से निकल चुका है. अंग्रेजी सीखने में मजा आ रहा है.
प्रीतम, छात्र
सरकार का यह रेडियो प्रोग्राम काफी अच्छा है. इस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चे अच्छी तरीके से अंग्रेजी सीख रहे हैं और उनको अंग्रेजी सीखने में काफी मदद मिल रही है.
आफताब आलम, प्रधानाध्यापक, सुल्तानपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय