जौनपुर: ग्राम विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसको विरोध में जनपद के जिला कलेक्टर परिषद में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने कैंडल मार्च निकाला है. लोगों ने आत्महत्या को उकसाने वालों लोगों पर कार्रवाई करने के की मांग की है.
कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित-
जनपद के जिला कलेक्टर परिसर में विकास भवन के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने कैंडल मार्च निकाला है. लखीमपुर खीरी के त्रिवेंद्र कुमार को भारत विकास यूनियन, प्रधान प्रतिनिधि और सामाजिक ठेकेदारों ने नियम विरुद्ध किया. सार्वजनिक मंचों पर उत्पीड़न, अपमानित, किए जाने का आरोप लगाया है. प्रदीप सिंह द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है. लखीमपुर खीरी ने पिता को सुसाइड नोट लिख आत्महत्या कर लिया. उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इसलिए आज कैंडल मार्च निकालकर मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ग्रेटर कैलाश: बुजुर्ग की हत्या के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
हम लोग लखीमपुर खीरी के ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के उकसाने एवं अपमानित करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री से हम लोगों ने मांग किया है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं सचिव की सुरक्षा बढ़ाई जाए.
- प्रदीप कुमार सिंह , उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ