जौनपुर: जिले का कृषि विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. इमारत की हालत जर्जर हो चुकी है. इस भवन में कर्मियों को काम करने में भी डर लगता है. किसानों के लिए योजनाओं की भरमार होने के नाते दिनभर यहां किसानों का आना-जाना लगा रहता है. यहां कर्मचारी और किसान जान हथेली पर रखकर आने को मजबूर हैं.
बारिश के दिनों में इमारत बुरी तरह से टपकती है, जिसके कारण कर्मियों को छाता लगाकर काम करना पड़ता है. लंबे समय से इमारत जर्जर है, लेकिन अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है. कृषि विभाग में काम कर रहे कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इमारत में नौकरी करने में डर तो लगता है, लेकिन क्या करें काम तो करना ही पड़ेगा. वहीं बारिश के दिनों में इमारत बुरी तरह से टपकती है, जिसके कारण पानी भी भर जाता है.