जौनपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की बुधवार को एक और लिस्ट आई है. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में जौनपुर के मछली शहर के प्रत्याशी का भी नाम घोषित हुआ है. जौनपुर की 2 लोकसभा सीटें लोगों के लिए काफी दिनों से एक अबूझ पहेली बनी हुई थी. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के सांसद जीते थे लेकिन उनके कामकाज से खुश न होकर जनता नाराज थी.
ऐसे में लोग ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि इस बार बीजेपी इन दोनों ही सांसदों का टिकट काटेगी, ऐसा ही आज मछली शहर में देखने को मिला. बीजेपी ने मछली शहर के पुराने सांसद रामचरित्र निषाद का टिकट काटकर अब 12 दिन पहले ही बसपा से भाजपा में शामिल हुए बीपी सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी के ही लोगों ने इन्हें जिताऊ कैंडिडेट बताया.
प्रदेश में जौनपुर जिला बीजेपी के लिए काफी अहम है. जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इस बार बीजेपी दोनों सांसदों के कामकाज से नाखुश थी, जिसके चलते उनके टिकट कटने की संभावना जताई जा रही थी. बुधवार को ऐसा ही बीजेपी ने साबित कर दिखाया. जौनपुर की मछली शहर लोकसभा सीट पर पुराने सांसद रामचरित्र निषाद का टिकट काटकर उनकी जगह बीपी सरोज को प्रत्याशी बनाया गया है. बीपी सरोज बसपा से 12 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और जिनको आज प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. उनके प्रत्याशी घोषित होने पर बीजेपी के ही पूर्व विधायक सहित कई लोगों ने उन्हें जिताऊ कैंडिडेट बताया और पार्टी के फैसले से सहमत दिखे.