जौनपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल समिति में ओबीसी के लिए सिफारिश करने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 101वीं जयंती मनायी गयी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कॉलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जयंती समारोह की आयोजन किया.
जयंती समारोह का आयोजन-
- जनपद के जिला कलेक्ट्रेट सभागार स्थित प्रेक्षागृह में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की 101 वीं जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया.
- आयोजन सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में किया गया जिसमें सपा के जिला एवं महानगर इकाई के कार्यकर्ता शामिल हुए.
- कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग की जातियों को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग की गई.
- कहा गया कि सरकार ओबीसी की जनसंख्या को छुपा रही है.
- सरकार को नौकरियों में को आरक्षण देकर पिछड़े वर्ग को नौकरी उपलब्ध करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर में आठ निर्माणधीन पुलों के निर्माण के लिए सर्वदलीय धरना
बीपी मंडल ने ओबीसी विकास के लिए जो रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. जिसमें सरकार ने पूरा क्लॉज लागू नहीं किया है. ये सरकार बीपी मंडल रिपोर्ट के खिलाफ काम कर रही है. जिससे ओबीसी वर्ग का विकास नहीं हो पा रहा है. हमारी मांग है कि सरकार ओबीसी को जनसंख्या के अनुसार आरक्षण दे.
लालबहादुर यादव, जिलाध्यक्ष, सपा