जौनपुर: शुक्रवार को धनतेरस के त्यौहार के चलते सोने-चांदी के गहनों की दुकानें सुबह से ही खुल गई. जनपद में सर्राफा की दुकानें इस बार धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास तौर पर सजाई गई हैं. सर्राफा कारोबारियों ने ग्राहकों के लिए धनतेरस के मौके पर विशेष किस्म के सोने और चांदी के नोट भी मंगाए हैं. 500 और 2000 रुपये के चांदी के नोट ग्राहकों को विशेष आकर्षित कर रहे हैं. वहीं सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और सोने-चांदी के ऊंचे दामों के चलते इस बार ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है.
- धनतेरस के दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
- धनतेरस को सर्राफा कारोबारी भी विशेष रूप से दुकानों को सजाते हैं.
- जौनपुर में धनतेरस और दीपावली के त्योहार को देखते हुए सर्राफा कारोबारियों ने विशेष तैयारी की है.
- धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के 500 और 2000 रुपये के नोट और हल्के आभूषण ग्राहकों को विशेष आकर्षित कर रहे हैं.
- इन नोटों और आभूषणों के दाम भी लोगों के बजट में है.
- ग्राहक भी धनतेरस की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर सुबह से ही पहुंच रहे हैं.
- सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक महंगाई और सोने-चांदी के ऊंचे दामों की वजह से सर्राफा कारोबार काफी प्रभावित हुआ है.
धनतेरस की खरीदारी करने पहुंची साधना मौर्या ने बताया कि हर साल इस दिन वह अपने लिए कुछ न कुछ जरूर खरीदती हैं. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है.
इस बार सोने और चांदी के 500 और 2000 के नोटों का विशेष आकर्षण है. लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति भी विशेष रूप से ग्राहकों को पसंद आ रही है. महंगाई और सोने-चांदी के ऊंचे दामों की वजह से इस बार कारोबार प्रभावित हुआ है.
-विवेक सेठ, सर्राफा कारोबारी