ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक करेंगे सरकार का सहयोग, एक साल की विधायक निधि करेंगे दान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना से लड़ने में सरकार का सहयोग करने के लिए बदलापुर के विधायक ने विधायक निधि से दान करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 1:12 PM IST

बीजेपी विधायक करेंगे सरकार
बीजेपी विधायक करेंगे सरकार

जौनपुर: करोना वायरस से बचाव के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. वहीं इस दौरान लोगों से घरों से न निकलने की अपील भी की गई है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के हाथ को मजबूत करने के लिए अब जनप्रतिनिधि भी खुलकर अपनी विधायक निधि से राहत कोष में सहयोग कर रहे हैं. जौनपुर के विधायक भी इसमें पीछे नहीं हैं.

बीजेपी विधायक करेंगे सरकार

जनपद के बदलापुर विधानसभा से भाजपा के जनप्रतिनिधि रमेश चंद्र मिश्र ने अपनी पूरी एक साल की विधायक निधि को इस महामारी से लड़ने के लिए दान करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. वह इस संपूर्ण निधि से अपनी विधानसभा के बदलापुर अस्पताल को आईसीयू सहित हाईटेक सुविधाओं से युक्त करना चाहते हैं, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से उनका अस्पताल पूरी तरह से लड़ सके.

कोरोना से लड़ने में जनप्रतिनिधि दे रहे सहयोग
कोरोना वायरस से हो रही बीमारी को देखते हुए सरकार भी कठोर कदम उठा रही है. इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीमारी से लड़ने के लिए अब अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है. वहीं जौनपुर के जनप्रतिनिधि कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयास में खुलकर अपना सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं.

इन सब में बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र ने अपनी 1 वर्ष की संपूर्ण विधायक निधि यानी तीन करोड रुपये को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बनाने के लिए दान करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार के नियम इसमें आड़े आ रहे हैं, क्योंकि कोई भी विधायक अपनी निधि से पांच लाख रुपये से ज्यादा दान नहीं दे सकता है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से इसके लिए विशेष अनुमति पत्र के माध्यम से मांगी है, जिससे कि उनका अस्पताल इस बीमारी से लड़ने के लिए हाईटेक सुविधाओं से युक्त हो सके.

जौनपुर: करोना वायरस से बचाव के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. वहीं इस दौरान लोगों से घरों से न निकलने की अपील भी की गई है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के हाथ को मजबूत करने के लिए अब जनप्रतिनिधि भी खुलकर अपनी विधायक निधि से राहत कोष में सहयोग कर रहे हैं. जौनपुर के विधायक भी इसमें पीछे नहीं हैं.

बीजेपी विधायक करेंगे सरकार

जनपद के बदलापुर विधानसभा से भाजपा के जनप्रतिनिधि रमेश चंद्र मिश्र ने अपनी पूरी एक साल की विधायक निधि को इस महामारी से लड़ने के लिए दान करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. वह इस संपूर्ण निधि से अपनी विधानसभा के बदलापुर अस्पताल को आईसीयू सहित हाईटेक सुविधाओं से युक्त करना चाहते हैं, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से उनका अस्पताल पूरी तरह से लड़ सके.

कोरोना से लड़ने में जनप्रतिनिधि दे रहे सहयोग
कोरोना वायरस से हो रही बीमारी को देखते हुए सरकार भी कठोर कदम उठा रही है. इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीमारी से लड़ने के लिए अब अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है. वहीं जौनपुर के जनप्रतिनिधि कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयास में खुलकर अपना सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं.

इन सब में बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र ने अपनी 1 वर्ष की संपूर्ण विधायक निधि यानी तीन करोड रुपये को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हाईटेक बनाने के लिए दान करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार के नियम इसमें आड़े आ रहे हैं, क्योंकि कोई भी विधायक अपनी निधि से पांच लाख रुपये से ज्यादा दान नहीं दे सकता है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से इसके लिए विशेष अनुमति पत्र के माध्यम से मांगी है, जिससे कि उनका अस्पताल इस बीमारी से लड़ने के लिए हाईटेक सुविधाओं से युक्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.