जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के लिए शाहगंज के जमुनिया में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा है. इस जनसभा में मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुनने के लिए लोग बड़े जोश और उत्साह में पहुंच रहे हैं. इस जनसभा में सम्मिलित होने के लिए बीजेपी के जौनपुर से सांसद केपी सिंह और बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा गाजे-बाजे के साथ हजारों की संख्या में पहुंचे. उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
निषाद पार्टी के कार्यकर्ता भी इसमें सम्मिलित
- सीएम योगी आज शाहगंज क्षेत्र के जमुनिया में गजराज सिंह इंटर कॉलेज में जनसभा है.
- इस जनसभा में आज बीजेपी के जौनपुर से प्रत्याशी केपी सिंह और बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा गाजे-बाजे के साथ पहुंचे.
- सड़कों पर हजारों की संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल है.
- इनमें निषाद पार्टी के लोग भी शामिल हैं.