जौनपुर: हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कवायद की जा रही है, लेकिन रसूख के आगे यह नियम ताक पर रख दिए गए हैं. ताजा मामला जनपद जौनपुर का है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्व. राज केसर सिंह के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने दो राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं बल्कि उसका वीडियो खुद अपनी फेसबुक प्रोफाइल से शेयर भी किया. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद से उन्होंने फेसबुक से अपने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है.
वीडियो में भाजपा नेता अपनी दो नाली बंदूक से गोली चलाते हुए नजर आ रहे रहे हैं. भाजपा नेता जिस वक्त हर्ष फायरिंग कर रहे थे, उस वक्त उनका परिवार भी पीछे खड़ा था. पीछे खड़ी एक महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी. फायरिंग होते ही आवाज आती है, 'सुनी' एक हुआ. जैसे ही दूसरी गोली चलती है तो महिला कहती है अब दो हुआ.
यह वीडियो उनके हुसैनाबाद स्थित निवास का बताया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि उनका यह आवास एसपी और डीएम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर है. इस बाबत लाइन बाजार एसओ योगेंद्र कुमार यादव का कहना था कि यह मामला संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.