ETV Bharat / state

दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - jaunpur news in hindi

जौनपुर जिले में भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू के पुत्र को बेटा पैदा होने पर वे खुशी से झूम उठे. दादा बनने की खुशी में उन्होंने सारे नियम ताक पर रखते हुए लाइसेंसी बंदूक से जमकर हर्ष फायरिंग की. इतना ही नहीं उन्होंने हर्ष फायरिंग करने का वीडियो खुद अपने फेसबुक पर पोस्ट भी कर दिया.

दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग
दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:08 PM IST

जौनपुर: हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कवायद की जा रही है, लेकिन रसूख के आगे यह नियम ताक पर रख दिए गए हैं. ताजा मामला जनपद जौनपुर का है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्व. राज केसर सिंह के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने दो राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं बल्कि उसका वीडियो खुद अपनी फेसबुक प्रोफाइल से शेयर भी किया. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद से उन्होंने फेसबुक से अपने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है.

वीडियो में भाजपा नेता अपनी दो नाली बंदूक से गोली चलाते हुए नजर आ रहे रहे हैं. भाजपा नेता जिस वक्त हर्ष फायरिंग कर रहे थे, उस वक्त उनका परिवार भी पीछे खड़ा था. पीछे खड़ी एक महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी. फायरिंग होते ही आवाज आती है, 'सुनी' एक हुआ. जैसे ही दूसरी गोली चलती है तो महिला कहती है अब दो हुआ.

यह वीडियो उनके हुसैनाबाद स्थित निवास का बताया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि उनका यह आवास एसपी और डीएम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर है. इस बाबत लाइन बाजार एसओ योगेंद्र कुमार यादव का कहना था कि यह मामला संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

जौनपुर: हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कवायद की जा रही है, लेकिन रसूख के आगे यह नियम ताक पर रख दिए गए हैं. ताजा मामला जनपद जौनपुर का है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्व. राज केसर सिंह के पुत्र दिनेश सिंह बब्बू का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दादा बनने की खुशी में भाजपा नेता ने दो राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं बल्कि उसका वीडियो खुद अपनी फेसबुक प्रोफाइल से शेयर भी किया. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद से उन्होंने फेसबुक से अपने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है.

वीडियो में भाजपा नेता अपनी दो नाली बंदूक से गोली चलाते हुए नजर आ रहे रहे हैं. भाजपा नेता जिस वक्त हर्ष फायरिंग कर रहे थे, उस वक्त उनका परिवार भी पीछे खड़ा था. पीछे खड़ी एक महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी. फायरिंग होते ही आवाज आती है, 'सुनी' एक हुआ. जैसे ही दूसरी गोली चलती है तो महिला कहती है अब दो हुआ.

यह वीडियो उनके हुसैनाबाद स्थित निवास का बताया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि उनका यह आवास एसपी और डीएम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर है. इस बाबत लाइन बाजार एसओ योगेंद्र कुमार यादव का कहना था कि यह मामला संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.