ETV Bharat / state

जौनपुर: बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां - यूपी की खबरें

यूपी विधानसभा उपचुनावों में नामांकन प्रकिया चल रही है. साथ ही नामांकन के दिन सत्ता की हनक भी देखने को मिल रही है. जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में भी इसकी झलक देखने को मिली. बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ियों का नामांकन जुलूस कलेक्ट्रेट के अंदर तक दाखिल हो गया. वहीं अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के गाड़ियां 500 मीटर पहले ही रुकवा दी जा रही थीं.

code of conduct violation in jaunpur
अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के गाड़ियां 500 मीटर पहले ही रुकवा दी जा रही थीं.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:37 AM IST

जौनपुर: मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के छठे दिन बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह ने नामांकन किया. बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन करने के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. आचार संहिता उल्लंघन करते हुए काफिला जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक गया. वहीं अन्य पार्टी के प्रत्याशियों की गाड़ी 500 मीटर दूर ही रुकवा दी जा रही थीं.

पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के निधन से खाली हुई है मल्हनी सीट
मल्हनी विधानसभा के विधायक पारसनाथ के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तिथि घोषित की गई है. गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह नामांकन करने पहुंचे. मनोज सिंह के साथ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र भी साथ दिखे. मनोज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार सपा जितना वोट पाएगी, उतने ही वोट से बीजेपी की जीत होगी.

मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादियों के अत्याचार को खत्म करने का किया दावा
मनोज सिंह ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीतने जा रही है. विगत 10 वर्षों से मल्हनी विधानसभा में जिस तरह से समाजवादियों का अत्याचार व गुंडाराज था, वह समाप्त होगा. बैरिकेड पार करते हुए गाड़ियों के काफिले को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने के सवाल पर मनोज सिंह ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया. वहीं वीडियो में साफतौर पर गाड़ियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में देखा जा सकता है.

जौनपुर: मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के छठे दिन बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह ने नामांकन किया. बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन करने के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. आचार संहिता उल्लंघन करते हुए काफिला जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक गया. वहीं अन्य पार्टी के प्रत्याशियों की गाड़ी 500 मीटर दूर ही रुकवा दी जा रही थीं.

पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के निधन से खाली हुई है मल्हनी सीट
मल्हनी विधानसभा के विधायक पारसनाथ के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तिथि घोषित की गई है. गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह नामांकन करने पहुंचे. मनोज सिंह के साथ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र भी साथ दिखे. मनोज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार सपा जितना वोट पाएगी, उतने ही वोट से बीजेपी की जीत होगी.

मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादियों के अत्याचार को खत्म करने का किया दावा
मनोज सिंह ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीतने जा रही है. विगत 10 वर्षों से मल्हनी विधानसभा में जिस तरह से समाजवादियों का अत्याचार व गुंडाराज था, वह समाप्त होगा. बैरिकेड पार करते हुए गाड़ियों के काफिले को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने के सवाल पर मनोज सिंह ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया. वहीं वीडियो में साफतौर पर गाड़ियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.