जौनपुर: जिले की बदहाल सड़कों को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वो भी तब जब प्रदेश में योगी पार्ट-2 की सरकार हैं. योगी पार्ट -1 के कार्यकाल में सरकार ने लोगों से गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर वादा प्रदेश की जनता से किया था. जनता ने सरकार के तमाम कार्यों की सराहना करते हुए योगी पार्ट 2 सरकार बनाई. लेकिन बारिश आते ही सड़कों की बदहाल स्थिति को देखकर आप सिस्टम को कोसने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः जौनपुर: योगी सरकार का सड़कें गड्ढा मुक्त कराने का फरमार हवा-हवाई!
देश को आजाद हुए 7 दशक से ज्यादा का समय हो गया है फिर भी देश की जनता इस तरह की बदहाल सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. सरकार तमाम वादे कर ले कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई है लेकिन इस बात की रियल्टी चेक करने के लिए ETV BHARAT की टीम ने जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर स्थित फूलपुर बाजार पहुंची. इस जगह पर जहां बारिश होते ही सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते है. इसे देख आप भी हैरत में पड़ जायेंगे.
इस सड़क से आए दिन हजारों की संख्या में ट्रक इस सड़क से गुजरता है. यही नहीं इस सड़क से मां विंध्यवासिनी के धाम के लिए भी भारी तादाद में लोग पूजन अर्चन के लिए प्रतिदिन जाते हैं. सरकार को इस सड़क से बड़े पैमाने पर परिवहन विभाग को राजस्व वसूली होती है. उसके बाद भी सड़क की खस्ताहाल लोक निर्माण विभाग और सिस्टम पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें: उन्नाव: नहीं पूरा हुआ गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा, राहगीर हो रहे परेशान