जौनपुर: यूपी विधानसभा 2022 चुनाव के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं. इसी के तहत मंगलवार को जनपद में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी हम 2022 में पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे.
एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे सिकंदर बौद्ध ने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर पूर्वांचल के दौरे पर निकला हूं. आज जौनपुर में हम शहीद जिलाजीत यादव के घर पर भी जाएंगे. आजमगढ़ में हुए घटना के मामले में हम लोगों को जाने नहीं दिया गया. सिकंदर बौद्ध ने मायावती के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमें जेल भी जाना पड़ता है. इसके लिए अंबेडकर नगर के हमारे मंडल अध्यक्ष जेल में बन्द हैं. लोगों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के लिए लड़ना पड़ता है. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष को कोई फोन नहीं करता है. लोग भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को फोन करते हैं.
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध ने कहा कि मैं कोरोना वायरस को नहीं जानता हूं. मैं जानता हूं अपने समाज के लोगों को, मैं बहुजन के विचारधारा को, आज भी समाज में लोग एक रोटी के लिए तरस रहे हैं, मैं उनको संविधान के तहत न्याय दिलाना चाहता हूं. लोगों में समानता बनी रहे इसके लिए लड़ाई लड़ता हूं.