जौनपुर: जिले के जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पश्चिम बंगाल में RSS सदस्य बन्धु प्रकाश पाल की परिवार सहित निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके चलते दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर बजरंग दल ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मामले पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने सीबीआई जांच करने की मांग की है. साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की. मामले पर कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया.
- कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंग दल जिला संयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया.
- इस दौरान पश्चिम बंगाल एवं केरल में हिंदुओं पर हो रही घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.
- पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान करके कानूनी कार्रवाई की जाए.
- कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया.
पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंदुओं की निर्मम हत्या की जा रही है. उससे हिंदू समाज आक्रोशित है उसी को लेकर हम लोग सीबीआई जांच की मांग की और प. बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
विजय सिंह, जिला संयोजक