ETV Bharat / state

जौनपुर : बदहाली की मार झेल रहा वीर सपूतों की याद में बना स्मारक - martyr memorial in jaunpur

जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के हौजखास में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत में एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी की सजा दे दी गई थी. जिनकी याद में बना स्मारक अब खस्ताहाल स्थिति में है. ग्रामीणों का कहना है कि कोई अधिकारी स्मारक का सुध नहीं लेता है जिसके कारण स्मारक की स्थिति जर्जर है.

खस्ताहाल स्थिति में स्मारक
खस्ताहाल स्थिति में स्मारक
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:03 PM IST

जौनपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज खास में शहीदों की याद में बना स्मारक की स्थिति खस्ताहाल हो गया है. 1858 में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत के बाद जिले के एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी दे दी गई थी. जिनकी याद में हौजखास में स्मारक बनाया गया है. शहीदों की याद में बना स्मारक खस्ता स्थिति में है. परिजनों की माने तो स्मारक का पूरा काम ही नहीं हुआ है. जो बना है वो भी टूटने लगा है. कोई अधिकारी स्मारक का सुध नहीं लेता है जिसके कारण स्मारक की स्थिति सही नहीं है.

खस्ताहाल स्थिति में स्मारक

जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज खास में परिजनों ने बताया कि 1858 में इनके परिवार के कुछ लोगों ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया था. अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने के इस मामले में एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी की सजा देकर गोली मार दी गई थी. शहीद होने वालों में सुक्खी, परसन, भान, रामेश्वर, रामदीन, सुखलाल, इन्द्रमन, शिवदीन, सुक्खू इत्यादि लोग हैं. जिनकी याद में हौज खास में शहीद स्मारक बनाया गया. जहां हर साल 17 सितंबर को मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले बार यहां पर स्कूली बच्चों के माध्यम से शहीदों की याद में प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसमें कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल होने नहीं पहुंचा था.

ग्रामीणों का कहना है कि जबसे स्मारक बनाया गया है तब से इसमें पूरे नहीं हो पाया है अब तो और भी खराब होने लगा है. इस स्मारक में बहुत से अधिकारी आते हैं जायजा लेते हैं और चले जाते हैं पर अभी तक कोई काम पूरा नहीं हो पाया है. इस स्मारक की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. जबकि विधायक निधि से स्मारक गेट, बाउंड्री एवं सुंदरीकरण होना था.

पूरे मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी. स्मारक को 2 दिनों के अंदर ठीक कराने का काम करूंगा. 15 अगस्त के दिन वहां पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

जौनपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज खास में शहीदों की याद में बना स्मारक की स्थिति खस्ताहाल हो गया है. 1858 में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत के बाद जिले के एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी दे दी गई थी. जिनकी याद में हौजखास में स्मारक बनाया गया है. शहीदों की याद में बना स्मारक खस्ता स्थिति में है. परिजनों की माने तो स्मारक का पूरा काम ही नहीं हुआ है. जो बना है वो भी टूटने लगा है. कोई अधिकारी स्मारक का सुध नहीं लेता है जिसके कारण स्मारक की स्थिति सही नहीं है.

खस्ताहाल स्थिति में स्मारक

जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज खास में परिजनों ने बताया कि 1858 में इनके परिवार के कुछ लोगों ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया था. अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने के इस मामले में एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी की सजा देकर गोली मार दी गई थी. शहीद होने वालों में सुक्खी, परसन, भान, रामेश्वर, रामदीन, सुखलाल, इन्द्रमन, शिवदीन, सुक्खू इत्यादि लोग हैं. जिनकी याद में हौज खास में शहीद स्मारक बनाया गया. जहां हर साल 17 सितंबर को मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले बार यहां पर स्कूली बच्चों के माध्यम से शहीदों की याद में प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसमें कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल होने नहीं पहुंचा था.

ग्रामीणों का कहना है कि जबसे स्मारक बनाया गया है तब से इसमें पूरे नहीं हो पाया है अब तो और भी खराब होने लगा है. इस स्मारक में बहुत से अधिकारी आते हैं जायजा लेते हैं और चले जाते हैं पर अभी तक कोई काम पूरा नहीं हो पाया है. इस स्मारक की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. जबकि विधायक निधि से स्मारक गेट, बाउंड्री एवं सुंदरीकरण होना था.

पूरे मामले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी. स्मारक को 2 दिनों के अंदर ठीक कराने का काम करूंगा. 15 अगस्त के दिन वहां पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.