जौनपुर: जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव में शिकायत पर इमामबाड़े के पीछे के दरवाजे का निर्माण रोकने गए दो पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस निर्माण को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पर थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नौ महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस ने 20 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कर्तिहा गांव निवासी अब्दुल खालिक ने रविवार सुबह थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नसीन, उरफी, सैफ, अमन व कसीम इमामबाड़ा बनवा रहें है. आरोप लगाया कि आरोपी उनकी पुश्तैनी जमीन की ओर दरवाजा लगवा रहे हैं. विवाद की स्थिति देखकर अब्दुल ने 112 नम्बर पुलिस से निर्माण रुकवाने के लिए मदद मांगी.
थाने से हल्का सिपाही चन्दन यादव व अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से निर्माण रोककर थाने चलने की बात कही. जानकारी के मुताबिक इस पर निर्माण करवाने वाला पक्ष वाद विवाद करने लगा. बात बढ़ने पर आरोपियों ने सिपाहियों पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. दोनों सिपाहियों को चोटें आईं. सिपाहियों की सूचना पर थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष बड़ी संख्या में पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए और नौ महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों का कहना है कि सिपाहियों ने मौके से दो युवकों को पकड़ा था. युवकों के हाथ छुड़ाकर भागने के प्रयास में सिपाहियों के ईंट पर गिरने से चोटें आईं हैं. वहीं, पुलिस घायल सिपाहियों का मेडिकल करवाकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष बक्सा त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इमामबाड़े के पीछे के दरवाजे को लेकर शिया पक्ष के लोग विवाद कर रहे थे, इसको लेकर शिया व सुन्नी पक्ष के 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. तीन महिलाओं और छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एक माह में दूसरी बार हमला:एक माह के अंदर दूसरी बार पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है. इसके पूर्व जनवरी में थाने के एक सिपाही की बीरभानपुर गांव में मनबढ़ युवकों द्वारा पिटाई कर दी गई थी. रविवार को पुनः कर्तिहा गांव में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होतीं रहीं.
यह भी पढे़ं:दबिश देने गई पुलिस टीम पर संभल में पथराव, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल