आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले जिला कलेक्टर परिसर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का एलान किया. यह अनिश्चितकालीन धरना 5 फरवरी से शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि वे लोग 9 फरवरी तक जिला मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मानदेय की मांगे पूरी न होने पर वह 10 तारीख को लखनऊ कूच करेंगी. इसके बाद 11 फरवरी से पूरे उत्तर प्रदेश धरना प्रदर्शन होगा.
आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार से कई बार धरना - प्रदर्शन करके अपनी मांग रख चुकी थी. जिस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से एक वार्ता की थी. सीएम योगी जी ने मानदेय बढ़ाने की बात कही थी. इसके बाद भी मानदेय न बढ़ने से नाराज आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर काम बंद, कलम बंद के तहत अनिश्चितकालीन धरना देने का एलान किया है. आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा राजस्थान स्टेट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी 10 से 12 हजार के आस पास हो गया है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अब भी वेतन बढ़ाने के लिए आनाकानी की जा कर रही है, जिसके कारण हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि हम लोगों ने चेतावनी रैली करके जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 21 दिसंबर को ज्ञापन देने का कार्य किया था. हमने दोबारा 17 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर मानदेय बढ़ाने के लिए ज्ञापन देने का कार्य किया था. इस पर हम लोगों ने कहा था कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. उन्होंने बताया कि वे लोग 9 फरवरी तक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद 10 को लखनऊ के लिए कुच किया जाएगा. 11 तारीख को लखनऊ के इको गार्डन में करीब चार लाख के आस पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन देने का कार्य करेंगे. जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.