जौनपुर: रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जौनपुर के चंदवक थाना पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्विटर पर रेट लिस्ट साझा करते हुए अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि चंदवक थाना की पुलिस लगभग महीने में 3.72 लाख रुपये की वसूली करती है. इस मामले की जांच जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार को दी गई है. हालांकि जौनपुर पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
ट्विटर पर रेट लिस्ट साझा करते हुए अमिताभ ठाकुर ने थाना चंदवक जौनपुर पर कार्रवाई की मांग की है. एडीजी जोन वाराणसी सहित अन्य अधिकारियों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने सूत्रों के हवाले से थाना चंदवक की कथित वसूली लिस्ट भी साझा की है. थाना अध्यक्ष संजय सिंह के कार खास अमित कुमार द्वारा वसूली करे जाने की बात भी की गई है. लिस्ट में अलग-अलग लोगों का नाम है तथा उनके आगे अलग-अलग राशि लिखी गई है जिन से वसूली की जाती है.
-
थाना चंदवक, जौनपुर की कथित वसूली लिस्ट व कतिपय अन्य सूचनाएं
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुल कथित वसूली रु० 3.72 लाख/माह
कृ निष्पक्ष सत्यापन कराते हुए तदनुसार कार्यवाही करें.@dgpup @Uppolice @jaunpurpolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi pic.twitter.com/Kha86MbHzc
">थाना चंदवक, जौनपुर की कथित वसूली लिस्ट व कतिपय अन्य सूचनाएं
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 22, 2021
कुल कथित वसूली रु० 3.72 लाख/माह
कृ निष्पक्ष सत्यापन कराते हुए तदनुसार कार्यवाही करें.@dgpup @Uppolice @jaunpurpolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi pic.twitter.com/Kha86MbHzcथाना चंदवक, जौनपुर की कथित वसूली लिस्ट व कतिपय अन्य सूचनाएं
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 22, 2021
कुल कथित वसूली रु० 3.72 लाख/माह
कृ निष्पक्ष सत्यापन कराते हुए तदनुसार कार्यवाही करें.@dgpup @Uppolice @jaunpurpolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi pic.twitter.com/Kha86MbHzc
इस रेट लिस्ट में भांग, गांजा की दुकान, अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान, लकड़ी के अवैध कारखाने से संबंधित लोगों का नाम और उसके आगे धनराशि अंकित की गई है. लिस्ट में बताया गया है कि महीने भर में 3 लाख 72 हजार की वसूली थाने द्वारा की जाती है. इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में अवैध शराब बनाने वालों का नाम भी शामिल है. एक तरफ जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ चंदवक पुलिस उनसे वसूली करती है. साझा की गई रेट लिस्ट में अवैध हथियार रखने वालों के नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस के पास अवैध असलहा बेचने वालों के नाम भी हैं. लिखा गया है कि यह लोग बिहार से अवैध असलहा लेकर आते हैं.
इस संदर्भ में जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह लोग कैमरे के सामने आने से कतरा रहे हैं. इस संबंध में जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार को कहा गया है.
इसे भी पढे़ं- अमिताभ ठाकुर के 'जबरिया रिटायर्ड' का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, दी गई चुनौती