जौनपुर: देशव्यापी लॉकडाउन ने जहां सभी की समस्याएं बढ़ा दी हैं, तो वहीं इससे कई परिवारों में खुशियां वापस लौट आई हैं. कोरोना ने लोगों के जीने का तरीका बदल दिया है. साथ ही अब ये नशे से मुक्ती दिलाने का भी काम कर रहा है. ऐसा ही मामला जौनपुर जिले से सामने आया है. जहां कई परिवारों के लिए लॉकडाउन वरदान साबित हुआ है.
यहां लॉकडाउन के चलते नशे के गिरफ्त में रहने वाले कई लोग धीरे-धीरे नशा मुक्ति के तरफ बढ़ने लगे हैं. इसका असर ये भी हो रहा है, कि परिवारों में फैली अशांति भी अब पहले से कहीं ज्यादा कम हो गई है.
नशे की लत के आदि हो चुके लोगों ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के बीच शराब से मुक्ति पा ली है. जिससे उनके घरों में भी कलेश कम हो गया है.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार यादव बताते हैं कि लाकडाउन की वहज से नशा करने वाले लोगों की सेहत पर काफी प्रभाव पड़ा है. लोग अब नशे की गिरफ्त से धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं. आने वाले समय में लोगों की सेहत पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: लॉकडाउन की मार, कूड़े में फेंके जा रहे फूल